SSMB29: फ्लॉप हुआ राजामौली का प्लान! महेश बाबू का लुक लीक हो गया

SSMB 29 Release Date

SSMB29 | SS Rajamouli | Priyanka Chopra | Mahesh Babu | SSMB 29 Release Date | 2022 में रिलीज हुई ब्लॉक बस्टर फिल्म RRR की अपार सक्सेस के बाद मूवी गीक्स को डायरेक्टर एसएस राजामौली की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

राजामौली साऊथ सुपर स्टार महेश बाबू और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ यह फिल्म बना रहे हैं. जिसके बारे में लोगों को कोई अपडेट मिलता ही नहीं है.

अच्छा राजामौली की एक आदत है, जब वो अपनी फिल्म के लिए लीड एक्टर्स को साइन करते हैं और शूटिंग शुरू करने वाले होते हैं तो उन एक्टर्स को नज़रबंद कर देते हैं , फिर वो एक्टर्स ना तो पब्लिकली कहीं नज़र आते हैं ना ही उनके सेट से एक भी डिटेल बाहर निकल कर आती है.

AAP पार्टी ने DONALD TRUMP को लेकर PM को किया सावधान, कही बड़ी बात!

बाहुबली और RRR के वक़्त भी उन्होंने ऐसा ही किया था मगर महेश बाबू के साथ फिल्म करने के दौरान उनका ये प्लान फ्लॉप हो गया. राजामौली और मशेष बाबू की अपकमिंग फिल्म जिसे अभी SSMB29 कहा जाता है उससे एक बहुत बड़ी डिटेल दुनिया के सामने आ गई है. और राजामौली ऐसा तो कतई होने नहीं देना चाहते थे.

दरअसल SSMB29 के सेट से लीड एक्टर महेश बाबू का लुक लीक हो या है. सोशल मीडिया में वीडियो अब वायरल है जिसमे महेश बाबू का इस फिल्म को लेकर ट्रांसफॉर्मेशन साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा है.

एक्टर ने इस फिल्म के लिए अपने बाल बढ़ाए हैं और थोड़ा मसल गेन किया है. ये वीडियो महेश बाबू के जिम सेशन दौरान का है जिसे किसी ने चुपके से रिकॉर्ड कर लिया और इंटरनेट में डाल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *