SSC Selection Post Phase 12 के बारे में सबकुछ जानें

SSC Selection Post Phase 12: कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 की अधिसूचना जारी की. जिसके तहत 2049 के सीएपीएफ में उप-निरीक्षक (जीडी) और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) – (पुरुष/महिला) दिल्ली पुलिस पद को भरा जाएगा। बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 मार्च को थी. दरअसल, आयोग ने 26 फरवरी, 2024 को आधिकारिक अधिसूचना जारी करने के साथ ही एसएससी चयन पोस्ट आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी। वहीं, आवेदन प्रक्रिया के समापन के बाद, आयोग ने एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 आवेदन सुधार लिंक को सक्रिय कर दिया है।

बता दें कि आवेदन सुधार विंडो 30 मार्च से 1 अप्रैल, 2024 तक खुली रहेगी, जिससे उम्मीदवार फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि या गलती को सुधार सकते हैं. ऐसे में पहले एसएससी चयन पद चरण 12 की शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा आदि के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 शैक्षिक योग्यता

SSC Selection Post Phase 12 Education Qualification: एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 के लिए शैक्षिक योग्यता मैट्रिक स्तर, इंटरमीडिएट स्तर और स्नातक स्तर पर अलग-अलग हैं:-

  • मैट्रिक स्तर: मैट्रिक स्तर पर पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • इंटरमीडिएट स्तर: इंटरमीडिएट स्तर पर एसएससी चयन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है.
  • स्नातक स्तर: स्नातक स्तर पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज/संस्थान से या किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है.

एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 आयु सीमा

SSC Selection Post Phase 12 Age Limit : एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 के लिए गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर को छोड़कर सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, हर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है. जो की कुछ इस प्रकार हैं:-

  • लैब असिस्टेंट (भूविज्ञान) ग्रेड-III, तकनीकी ऑपरेटर-25 वर्ष
  • स्टोर कीपर ग्रेड-II कनिष्ठ अभियंता, वैज्ञानिक सहायक-30 वर्ष
  • क्षेत्र सहायक-25 वर्ष
  • तकनीकी अधिकारी, आहार विशेषज्ञ ग्रेड-III, तकनीकी अधीक्षक, कपड़ा डिजाइनर और वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक-30 वर्ष
  • गर्ल्स कैडेट प्रशिक्षक-25 वर्ष
  • धूमन सहायक-25 वर्ष
  • प्रयोगशाला परिचर-27 वर्ष
  • पुस्तकालय एवं सूचना सहायक-28 साल
  • पुस्तकालय लिपिक-25 वर्ष
  • कनिष्ठ तकनीकी सहायक-30 वर्ष
  • वरिष्ठ तकनीकी सहायक-30 वर्ष

एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 परीक्षा पैटर्न 2024

SSC Selection Post Phase 12 Exam Pattern : एसएससी चयन पोस्ट परीक्षा पैटर्न 2024 में में चार खंड हैं. जिनमें सामान्य बुद्धिमत्ता (General Intelligence), सामान्य जागरूकता (General Awareness), मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) और अंग्रेजी भाषा (English Language) शामिल हैं. दरअसल, परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे। जिसमें प्रत्येक प्रश्न का वेटेज 2 अंक है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटे जाएंगे।

विषयोंप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय अवधि
सामान्य बुद्धिमत्ता (General Intelligence)255060 मिनट
सामान्य जागरूकता (General Awareness)255060 मिनट
मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)255060 मिनट
अंग्रेजी भाषा (English Language)255060 मिनट
कुल10020060 मिनट

एसएससी चयन पोस्ट चरण 12 वेतनमान

SSC Selection Post Phase 12 Salary : सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर (जीडी) को 35,400 रूपए से लेकर 1,12,400 रूपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। वहीं, दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) – (पुरुष/महिला) पद के चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के तहत 35,400 रूपए से लेकर 1,12,400 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

अधिक जानकारी हेतु उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *