SSC GD Physical Test Result 2025 | Staff Selection Commission (SSC) ने 2025 की GD Constable Exam के Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) के Result जारी कर दिए हैं।
इस परीक्षा के लिए कुल 3,94,121 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिनमें से 2,59,359 उम्मीदवार शामिल हुए और 1,34,762 अनुपस्थित रहे। आयोग ने इस चरण में कुल 1,26,736 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है।
इनमें 13,073 महिलाएं और 1,13,311 पुरुष शामिल हैं, जबकि कुछ उम्मीदवारों के परिणाम अस्थायी रूप से रोके गए हैं। वहीं, 45 महिला उम्मीदवारों को फिलहाल “अनफिट” घोषित किया गया है।
SSC GD Exam का आयोजन Central Armed Police Forces (CAPFs)
, जैसे BSF, CRPF, CISF, SSB, ITBP, Assam Rifles, NCB और SSF में पदों की भर्ती के लिए किया जाता है। इस वर्ष भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 53,690 पदों पर चयन होना है। इनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 48,320 और महिला उम्मीदवारों के लिए 5,370 पद निर्धारित हैं।
परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहाँ ‘Results’ सेक्शन में “Constable (GD) in CAPFs, NCB, SSF और Assam Rifles – PET/PST Result 2025” लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से परिणाम देख सकते हैं। परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी किए गए हैं, जिन्हें डाउनलोड भी किया जा सकता है।
जो उम्मीदवार PET और PST में सफल हुए हैं, उन्हें अब अगले चरण में डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV) के लिए बुलाया जाएगा। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आगे की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए नियमित रूप से वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें, ताकि किसी भी महत्वपूर्ण सूचना को मिस न किया जाए।
