Site icon SHABD SANCHI

SSC GD Constable Result Out 2024 : SSC GD Constable 2024 का रिजल्ट जारी, देखें Final Cutoff

SSC GD Constable Result Out 2024 : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें शामिल हुए अभ्यर्थी एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ कटऑफ और मेरिट लिस्ट भी जारी की है। आयोग ने महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग सीएपीएफ और एसएसएफ कटऑफ और मेरिट लिस्ट जारी की है। आपको बता दें कि आयोग की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक एसएसएफ और सीएपीएफ और असम राइफल्स में नियुक्ति के लिए 39375 पुरुष और 4891 महिलाओं का चयन हुआ है। वहीं, 845 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोक दिया गया है। आयोग ने कोई रिजर्व या वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं की है।

कैसे चेक करें एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट? SSC GD Constable Result Out 2024

1 : सर्वप्रथम SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

2: उसके बाद होम पेज खुलेगा, होम पेज पर “रिजल्ट” सेक्शन में जाएं।

3: एसएससी जीडी कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। और रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

4: इसके बाद पीडीएफ डाउनलोड करें और पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए श्रेणीवार कटऑफ देखें।

एसएसएफ की राज्यवार कटऑफ में उत्तर प्रदेश में सामान्य श्रेणी के पुरुषों के लिए कटऑफ 159.61592 है। वहीं, यूपी में सामान्य श्रेणी के लिए सीएपीएफ (बीएसएफ) की कटऑफ 146.35884 है। विस्तृत कटऑफ ऐसे देखें।

कितनी महिलाएं चयनित? SSC GD Constable Result Out 2024

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024 में महिलाओं के लिए 5150 रिक्तियां थीं, जिसमें से भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) के कोटे के लिए 4164 पद रिजर्व थे। अब बात करें सामान्य श्रेणी की तो अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 2231 पद आवंटित किए गए थे। इसके बाद OBC के लिए 1,087, SC के लिए 794, EWS के लिए 592 और ST के लिए 476 रिक्तियां आवंटित की गईं। अंतिम SSC GD merit list से पता चलता है कि ESM को छोड़कर सभी श्रेणियों में 4891 उम्मीदवारों को Shortlist किया गया है।

कितने पुरुष उम्मीदवारों का चयन किया गया?

SSC ने जर्नल ड्यूटी कांस्टेबल के 41,467 खाली पदों पर भर्ती निकाली थी। इनमें से 4,164 पद भूतपूर्व सैनिकों (ESM) के लिए रिजर्व थे। जबकि सामान्य श्रेणियों में, 17,365 पद अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए अलॉट किए गए थे, इसके बाद OBC के लिए 8,712, SC के लिए 6,032, EWS के लिए 5,040 और ST के लिए 4,318 पद थे। कुल रिक्तियों में से 39,375 उम्मीदवारों का चयन किया गया।

Read Also : http://BPSSC SI Vacancy : Bihar Police में 25,000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू, जाने संपूर्ण जानकारी

Exit mobile version