SSC GD Constable Exam City : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 4 फरवरी 2025 से शुरू होगी। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ssc.gov.in से परीक्षा सिटी स्लिप (SSC GD Exam City Slip) डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी भर्ती परीक्षा का पूरा शेड्यूल भी देख सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी लॉगिन डिटेल के जरिए एसएससी भर्ती परीक्षा तिथि और शहर का विवरण देख सकते हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी। SSC GD Constable Exam City
कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कांस्टेबल (जीडी), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। एसएससी ने एक नोटिस में यह जानकारी दी थी। संबंधित परीक्षा शिफ्ट शुरू होने से 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर सिटी स्लिप उपलब्ध करा दी जाती है। इसके मुताबिक 10 फरवरी को होने वाली परीक्षा की सिटी स्लिप 1 फरवरी तक आ जाएगी।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कब है? SSC GD Constable Exam date
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सिटी स्लिप चेक करने के बाद अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पर ताजा अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले उपलब्ध होंगे (एसएससी जीडी एडमिट कार्ड)। इसकी विस्तृत अधिसूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करते रहें।
एसएससी जीडी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? how to download admit Card
एसएससी ने अभी सिटी स्लिप जारी की है। इससे अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा शहर की जानकारी मिल जाएगी। एसएससी जीडी परीक्षा सिटी स्लिप को एडमिट कार्ड समझने की गलती न करें। एसएससी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे, जिन्हें क्षेत्रीय वेबसाइटों और सीआरपीएफ की वेबसाइट crpf.gov.in से डाउनलोड किया जा सकेगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी ssc.gov.in पर देखी जा सकती है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पैटर्न।
एसएससी जीडी कांस्टेबल लिखित परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। यह कंप्यूटर आधारित मोड में होगी। एसएससी परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। इसलिए प्रश्नों को सोच-समझकर ही हल करें।