SSC Exame Calender 2025-26: एसएससी ने जारी किया कैलेंडर, जानें 2025 की परीक्षाओं के बारे में

ssc cgl exam

SSC Exame Calender 2025-26: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025 के लिए अपना कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर में एसएससी जेई, एसएससी सीजीएल सहित कई परीक्षाओं की तिथि भी जारी कर दी गई है. साथ ही आयोग ने रजिस्ट्रेशन डेट भी जारी कर दी है.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025-26 की परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. परीक्षा का कैलेंडर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है, जिसे अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि साल 2025 में आयोग की किन परीक्षाओं का आयोजन कब किया जाएगा और नोटिफिकेशन कब तक जारी किया जाएगा।

आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा -2025 (SSC SGL 2025) का आयोजन जून-जुलाई-अगस्त 2025 में किया जाएगा। एसएससी सीजीएल 2025 टियर 1 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 21 मई 2025 तक चलेगी। वहीं संयुक्त हायर सेकंड्री स्तर परीक्षा (2025 SSC CHSL 2025) जुलाई-अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 मई से शुरू होकर 25 जून 2025 तक चलेगी।

एसएससी एमटीएस 2025 परीक्षा की तारीख

SSC MTS 2025 Exam Date: दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा 2025 का आयोजन जुलाई-अगस्त 2025 में किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 मई 2025 से शुरू होगी और 14 जून 2025 को समाप्त होगी। आयोग की ओर से सितंबर-अक्टूबर 2025 में मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार (CBI और CBN ) परीक्षा-2025 आयोजित की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होगी और 21 अगस्त 2025 तक चलेगी।

एसएससी जेई 2025 परीक्षा डेट

SSC JE 2025 Exame Date: जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2025 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर 2025 में किया जाएगा। इन दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया अगस्त में शुरू होंगी और अगस्त-सितंबर 2025 तक चलेगी। इसके अलावा दिल्ली पुलिस में, कांस्टेबल पुरुष और महिला भर्ती परीक्षा और दिल्ली में कांस्टेबल (ड्रायवर) भर्ती परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2025 में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *