Ashish Chanchlani Ekaki Acting: क्यों की SS Rajamouli ने आशीष चंचलानी की हॉरर-कॉमेडी-थ्रिलर एकाकी की तारीफ

फिल्म ‘एकाकी’ के एक सीन में अभिनेता आशीष चंचलानी गंभीर भाव के साथ दिखाई देते हुए, हॉरर और थ्रिल का माहौल

Ashish Chanchlani Ekaki Acting: एंटरटेनमेंट की दुनिया में आजकल कई डिजिटल कंटेंट क्रिएटर कुछ ना कुछ अनोखा कर रहे हैं। परंतु जब कोई डिजिटल कंटेंट क्रिएटर कुछ ऐसा कर जाए कि सिनेमा का दिग्गज उसकी तारीफ करे तो यह उसके लिए गरिमामयी क्षण होता है। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है आशीष चंचलानी के साथ। आशीष चंचलानी की क्रिएटिविटी की तारीफ खुद भारतीय सिनेमा के प्रतिष्ठित फिल्म मेकर SS Rajamouli ने की है। उन्होंने आशीष चंचलानी के एकाकी प्रोजेक्ट को काफी दिलचस्प बताया है।

Ashish Chanchlani Ekaki Acting
Ashish Chanchlani Ekaki Acting

बता दें हाल ही में आशीष चंचलानी ने ‘एकाकी’ नाम की वेब सीरीज तैयार की। यह पारंपरिक फिल्म, लघु वीडियो जैसा प्रोजेक्ट नहीं है। बल्कि यह एक लंबी फॉर्मेट सीरीज है जिसका पार्ट-1 आशीष चंचलानी ने 27 नवंबर 2025 को रिलीज किया और पार्ट-2, 8 दिसंबर 2025 को अपने जन्मदिन के दिन रिलीज किया। पार्ट-1 लोगों को काफी ठीक-ठाक लगा। वहीं पार्ट-2 की जमकर तारीफ की जा रही है।

S.S Rajamouli ने Ekaki को बताया clever twist

जी हां Ekaki पार्ट 2 की तारीफ खुद एस.एस राजामौली भी कर चुके हैं। उन्होंने आशीष चंचलानी की क्रिएटिविटी को काफी सराहा है। जहां उन्होंने इसे ऐसा अनुभव बताया है जो हॉरर कॉमेडी से सीधा हॉरर और बाद में si-fi में बदल जाता है। यह बॉलीवुड में किया गया अब तक का सबसे अनूठा एक्सपेरिमेंट है। इसीलिए एस.एस राजामौली ने इसे promising और clever twist कहा है और एस.एस राजामौली की इस तारीफ़ के बाद अब एकाकी को और ज्यादा प्यार और सराहना मिल रही है।

और पढ़ें: Vinod Khanna Akshaye Khanna: क्यों रहते हैं अक्षय खन्ना अकेले और शांत? क्या पिता की स्पिरिचुअलिटी से है इसका कोई कनेक्शन

क्या है एकाकी की कहानी

एकाकी हॉरर कॉमेडी मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज है जिसे आशीष चंचलानी ने खुद लिखा है। इसके निर्देशन निर्माण और मुख्य अभिनेता की कमान खुद आशीष चंचलानी ने संभाली है। सबसे खास बात यह है कि यह कोई छोटा वीडियो नहीं बल्कि एक लंबी फॉर्मेट कहानी है। इस कहानी में दोस्तों का एक ग्रुप एकाकी विला नाम के पुराने बंगले में वीकेंड बिताने जाता है और कॉमेडी से शुरू हुआ यह सफर धीरे-धीरे पर साइकोलॉजी थ्रिल और सुपरनैचुरल इवेंट्स में बदल जाता है। यहां तक की घटनाएं हॉरर से साइंस फिक्शन का मोड़ ले लेती है।

बात करें सोशल मीडिया पर मिलने वाले इस सीरीज को प्यार की तो ट्रेलर और प्री रिलीज़ को लोगों ने काफी जोरदार रिस्पांस दिया है। कुछ लोग इसे स्पुकी मजेदार और अनूठा बता रहे हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर आशीष चंचलानी के इस नए फॉर्मेट और नई कोशिश की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि चैप्टर 2,चैप्टर 1 से बहुत बेहतर है और कहानी में अब आगे और मजा आने वाला है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *