Salaar Clash With Dunki: जिस समय शाहरुख़ खान की फ़िल्में बड़ी-बड़ी पिक्चरों के रिकॉर्ड्स को तहस-नहस कर रहीं हैं उस वक़्त SRK की मच अवेटेड फिल्म Dunki से किसी फिल्म का क्लैश करना कहीं से भी समझदारी नहीं लगती। लेकिन Salaar के मामले में केस उल्टा भी पड़ सकता है.
Shahrukh Vs Prabhas: दिसंबर के थर्ड वीक में थिएटर्स में बवाल मचने वाला है. एक ही डेट पर Shahrukh Khan और Prabhas की मेगाबजट और मोस्ट अवेटेड फ़िल्में रिलीज हो रही हैं. एक तरफ राजकुमारी हिरानी (Rajkumar Hirani) के निर्देशन में बनी SRK स्टारर डंकी (Dunki) है तो दूसरी तरफ KGF/KFG 2 के निर्देशक प्रशांत नील (Prashanth Neel) की Prabhas स्टारर सालार (Salaar) है. शायद मॉर्डन सिनेमा के इतिहास में यह दो सुपरस्टार्स की दो बिग बजट फिल्मों का सबसे बड़ा क्लैश होने जा रहा है. जिसका खामियाजा दोनों फिल्मों के मेकर्स को भुगतना पड़ सकता है.
Salaar ने Dunki से पंगा क्यों ले लिया?
दरअसल Prashanth Neel डायरेक्शनल फिल्म सालार पहले 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन रिलीज डेट नजदीक आने के बाद भी फिल्म की एंडिंग और एडिटिंग दोनों का काम बाकी रह गया था. ऐसे में मेकर्स को प्रभास की सालार पोस्टपोन करनी पड़ी. लेकिन इससे मुसीबत और भी बढ़ गई. Salaar का बचा हुआ काम निपटाने में कम से कम डेढ़ महीने का वक़्त और चाहिए है. ऐसे में इसे अक्टूबर में रिलीज नहीं किया जा सकता, नवंबर में सलमान की Tiger 3 से किसी को भिड़ना नहीं था और दिसंबर में SRK की Dunki और Ranbir Kapoor की Animal रिलीज होना शेड्यूल थी. अगले साल जनवरी में प्रभास की ही Sci-Fi फिल्म Kalki 2898 रिलीज होनी है. अब ऐसे में बैक टू बैक प्रभास की दो फ़िल्में रिलीज नहीं की जा सकती है. अंत में सालार के मेकर्स ने Dunki से क्लैश करना ही सबसे सही माना।
Salaar Vs Dunki कौन जीतेगा?
जिस समय SRK का क्रेज हाइप पर है उस वक़्त उनकी मच अवेटेड फिल्म से क्लैश करना किसी भी फिल्म प्रोड्यूसर के लिए ‘आ बैल मुझे मार’ वाली सिचुएशन है. लेकिन Salaar के मामले में केस उल्टा भी पड़ सकता है. भले ही Rajkumar Hirani और SRK पहली बार एक फिल्म में साथ काम कर रहे हैं लेकिन जनता से अबतक KGF की खुमारी उतरी नहीं है. Prashanth Neel की Salaar में KGF का Crossover होना है. ये फिल्म KGF के रॉकी भाई की कहानी के साथ-साथ चलती है.
मेन फैक्टर स्क्रीन्स का भी है. Dunki महज एक हिंदी फिल्म है जिसकी ऑडियंस सिर्फ हिंदी बेल्ट में रहती है. लेकिन Salaar एक Pan India फिल्म है जो कन्नड़, तमिल, मलयालम, हिंदी और तेलगु में रिलीज होगी। बॉलीवुड स्टार्स की फ़िल्में भले ही साउथ बेल्ट में कम कमाई करती हैं लेकिन साउथ फ़िल्में हिंदी बेल्ट में बाजा फाड़ कलेक्शन करने में माहिर हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण KGF 2 ही है.
SRK Vs Prabhas
दोनों एक्टर्स को लेकर फैंस के क्रेज की बात करें तो इसमें Prabhas कहीं भी Shahrukh के आगे नहीं टिकते। SRK की पिछली दो फ़िल्में 1000 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर चुकी हैं जबकि Bahubali-2 के बाद प्रभास से बैक टू बैक तीन फ्लॉप फ़िल्में दी हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि प्रभास का फैन बेस कमजोर है. फैंस काफी समय से प्रभास की Salaar का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ये प्रशांत नील की फिल्म है. और ये भी हो सकता है कि जो माहौल SRK को Jawan-Pathaan में मिला वही दीवानगी Dunki में भी देखने को मिले