SRK Rani Mukherjee Oscar Movie: बॉलीवुड की दुनिया में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी हमेशा ही दर्शकों की पसंदीदा रही है। इन दोनों सितारों ने साथ मिलकर कई यादगार फिल्मों में काम किया है। हाल ही में इन दोनों सितारों को नेशनल फिल्म अवार्ड से भी नवाजा गया है। बता दे 2025 के 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड में शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर ‘जवान’ मूवी के लिए और रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस ‘मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए अवार्ड दिया गया है।

नेशनल फ़िल्म अवार्ड से पहले भी इस जोड़ी ने किया है कमाल
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी ने कई सारी फिल्में अब तक एक साथ की है। परंतु क्या आप जानते हैं कि उन्होंने एक ऐसी फिल्म भी की है जो भारत की ओर से ऑस्कर अवार्ड में आधिकारिक प्रविष्टि भी बनी थी। जी हां हम बात कर रहे हैं ‘पहेली’ मूवी की। ‘पहेली’ 2005 में राजस्थान लोक कथा पर आधारित एक अनोखी प्रेम कहानी थी इस मूवी को 2005 में भारत की तरफ से ऑस्कर की ऑफिशल एंट्री के लिए चुना गया था।
पहेली फ़िल्म में शाहरूख और रानी की जोड़ी ने किया शानदार अभिनय
अमोल पालेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक राजस्थानी लोक कथा पर आधारित है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी और शाहरुख खान ने ऐसे किरदार निभाए जिन्हें हिंदी सिनेमा में बहुत कम देखा गया है। इस कहानी में रानी मुखर्जी ने लच्छी का किरदार निभाया है। वहीं शाहरुख खान ने किशन लाल नाम के एक व्यापारी का रोल निभाया है। जहां दिखाया गया है कि दोनों की शादी हो जाती है और शादी के बाद ही लच्छी के पति को व्यापार के सिलसिले में जाना पड़ता है।
और पढ़ें: बॉलीवुड को मिलने वाला है एक और स्टार किड फराह खान ने किया लॉन्च
यही से इस मूवी का अगला मोड़ शुरू होता है। जहां एक आत्मा शाहरुख खान का रूप धरकर लच्छी के घर पर आ जाती है और लच्छी पर मोहित हो जाती है। लच्छी भी उसे अपना पति समझने लगती है। हालांकि कहानी में आगे क्या होता है किस प्रकार यह कहानी आगे बढ़ती है कैसे एक एक सच्चा प्रेमी बन जाता है इस पर पूरी कहानी आधारित है। फिल्मी काफी आसानी से यह दिखाया गया है कि कैसे लच्छी पति और आत्मा के बीच उलझ जाती है और यही पहेली बन जाता है की असली जीवन साथी कौन है?
2005 में पहेली को भारत सरकार ने ऑस्कर के लिए बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म श्रेणी में आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना। हालांकि फिल्म ऑस्कर अवार्ड तो नहीं जीत परंतु इसकी अनूठी कहानी राजस्थानी संस्कृति, पारंपरिक संगीत और शाहरुख तथा रानी की शानदार अभिनय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सराहना मिली। फिल्म का संगीत भी काफी कर्णप्रिय रहा और इसे इंटरनेशनल पहचान भी मिली।