SRK National Award Controversy: शाहरुख खान को मिले नेशनल अवार्ड पर उठा विवाद लोगों ने कही यह बात

SRK National Award Controversy

SRK National Award Controversy: 1 अगस्त 2025 को 71 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा हुई और इस बार पूरी तरह लाइम लाइट में रहे शाहरुख खान। शाहरुख खान को 2023 में आई जवान मूवी (srk won national award for Jawan) के रोल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। बता दें जवान मूवी में शाहरुख खान ने विक्रम राठौर और आजाद का ड्यूल रोल किया था। शाहरुख खान के 33 साल लंबे करियर में यह उन्हें मिला पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है जो उनके लिए और भी खास हो जाता है। हालांकि इस पूरे प्रकरण में सबसे दिलचस्प यह रहा कि यह पुरस्कार उन्हें आशुतोष गवारिकर ने दिया।

SRK National Award Controversy
SRK National Award Controversy

आशुतोष गोवारिकर ने दिया SRK को नेशनल अवार्ड

जी हां, वही आशुतोष गोवारिकर जिन्होंने ‘स्वदेस’ मूवी (swades movie) बनाई थी और लोगों का मानना है कि शाहरुख खान की करियर की अब तक कि सबसे बेहतरीन फिल्म ‘स्वदेस’ रही है और इसके लिए उन्हें उस समय ही नेशनल अवार्ड मिल जाना चाहिए था। यह विवाद तब और ज्यादा बढ़ गया जब लोगों ने सवाल उठाया कि उस समय शाहरुख खान की जगह सैफ अली खान को ‘हम तुम’ के लिए अवार्ड(saif ali khan on receiving national award) क्यों मिला? हालांकि सैफ अली खान का परफॉर्मेंस काफी एवरेज था और शाहरुख खान का परफॉर्मेंस स्वदेस में अब तक का बेहतरीन परफॉर्मेंस था।

जवान मूवी के लिए शाहरुख खान को मिले अवार्ड पर फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर बहस छिड़ गई है। यहां तक की सोशल मीडिया पर भी वाद विवाद का दौर शुरू हो गया है। लोग ‘हम तुम’ मूवी के लिए सैफ अली खान को मिले नेशनल अवार्ड की निंदा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सैफ अली खान को केवल इसलिए अवार्ड मिला क्योंकि शर्मिला टैगोर (sharmila tagore jury member)उस समय जूरी मेंबर थी। हालांकि सैफ अली खान की तरफ से इस बात की सफाई आ चुकी है। उन्होंने बताया है कि शर्मिला टैगोर उस समय ज्यूरी में नहीं थी। उस समय ज्यूरी के अध्यक्ष सुधीर मिश्रा थे और सुधीर मिश्रा का कहना है कि सैफ अली खान को ‘हम तुम’ में उनके सहज और स्वाभाविक अभिनय के लिए पुरस्कार दिया गया।

और पढ़ें: Tanushree Dutta Accusing Nana Patekar: नाना पाटेकर ने कर दिया मेरा करियर खराब, जान से मारने की भी रची साजिश

सोशल मीडिया पर छिड़ गई अवार्ड को लेकर बहस

सोशल मीडिया पर यह बहस अब और भी तेज हो गई है लोग अब सवाल पूछ रहे हैं कि उस समय स्वदेस के लिए शाहरुख खान को अवार्ड क्यों नहीं मिला? कुछ लोगों का कहना है कि आज भी जब हम स्वदेस मूवी देखते हैं तो हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं तो अवार्ड तो उसी दिन मिल जाना चाहिए था। कुछ लोग जवान मूवी के लिए शाहरुख खान को मिले इस नेशनल पुरस्कार पर सवाल उठा रहे हैं और लोगों का कहना है कि जवान मूवी उस लेवल की नहीं है जिसके लिए शाहरुख खान को नेशनल फिल्म पुरस्कार दिया जाए।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दे सोशल मीडिया पर इस अवार्ड के बाद लोग नेशनल फिल्म पुरस्कार की ज्यूरी से सवाल पूछ रहे हैं? लोगों का कहना है कि शाहरुख खान की बेहतरीन फिल्मों के लिए आज तक उन्हें नहीं चुना गया जिसमें ‘स्वदेस’, ‘दिल से’ (dil se),’चक दे इंडिया’ (chak de india) जैसी मूवी शामिल है। इन मूवीस के लिए शाहरुख खान को नेशनल पुरस्कार नहीं दिया गया और जवान के लिए किस प्रकार शाहरुख खान का चयन हुआ? हालांकि केवल शाहरुख खान ही नहीं बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में विक्रांत मैस्से को भी नेशनल पुरस्कार दिया गया है। जी हां विक्रांत मैस्से को 12th फेल की भूमिका के लिए नेशनल फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *