Indian Railway News – Ministry of Railway Information & Publicity Executive Director Dilip Kumar के मुताबिक मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 16 से 20 April के मध्य Western disturbance रहेगा. जी हां आपको बता दें कि आगामी 18 से 20 अप्रैल के मध्य भारी बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है. यही वजह है की यह निर्णय अभी टाला गया है. यह ट्रेन घाटी के लिए बड़ी उपलब्धि है. बारिश से स्थानीय लोगों को परेशानी हो सकती है.
कब तक करना पड़ेगा इंतजार
Srinagar Mata Vaishno Devi katra rail line से यात्रा करने के लिए यात्रियों को अभी इंतजार करना होगा. गौरतलब है कि रेल लाइन और उस पर चलने के लिए Vande Bharat Express पूरी तरह से तैयार है. जैसा की आपको पता है, 19 अप्रैल को इसका उद्घाटन होना था लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है. Indian Railway ने इसे टालने की वजह बता दी है.
Special Design वाली Vande Bharat Express चलेगी
गौरतलब है कि, इस Rail Section में Special design की हुई Vande Bharat Train चलाई जानी है. यह भी जानना अहम है कि पहले दिन 2 Vande bharat चलेंगी. पहली SVDK से Shrinagar और दूसरी Shrinagar से Katra तक चलेगी. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री को करना है. पहली ट्रेन को कटड़ा से झंडी दिखाकर रवाना करने की तैयारी थी. रेलवे मंत्रालय के अनुसार फिलहाल कुछ दिनों के लिए प्रोजेक्ट का उद्घाटन टाल दिया गया है. जल्द ही नई डेट की घोषणा की जाएगी. जब तक नई तारीख नहीं आ जाती तब तक आपको इंतजार करना होगा.
Srinagar Katra Rail line की खास बातें
USBRL Project में 38 सुरंगें (कुल लंबाई 119 किमी) शामिल हैं, जिनमे से सबसे लंबी सुरंग T-49 है जिसकी लंबाई 12.75 किमी है और यह देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग है. गौरतलब है कि कुल 927 पुल हैं, इनमें सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज है जिसकी कुल लंबाई 1315 मीटर, आर्क विस्तार 467 मीटर और नदी तल से ऊंचाई 359 मीटर है, जो Eiffel Tower से लगभग 35 मीटर लंबा है और इसे दुनिया का सबसे ऊंचा Arch Railway Bridge माना जाता है.