Srinagar-Katra Vande Bharat Train ने बदल डाली लोगों की जिंदगी! जानें कैसे?

Srinagar-Katra (SVDK) Vande Bharat Train ने यात्रियों की किस्मत ही बदल डाली है. जी हां यह ट्रेन बिल्कुल सुपर डुपर हिट साब‍ित हुई है. गौरतलब है कि जून से अगस्त 2025 तक यह ट्रेन लगभग पूरी तरह से बुक है. जी हां सभी ट्रेन में 100% से ज्‍यादा ऑक्युपेंसी रही है. इस वजह से जम्मू-श्रीनगर के बीच फ्लाइट की डिमांड तक कम हो गई है. वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के लिए किफायती और बेहद आरामदायक है.

यात्रियों को पसंद आ रही है यह ट्रेन

आपको बताएं श्रीनगर-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस बहुत कम समय में ही खूब लोकप्रिय हो गई है. जून से अगस्त तक तीनों महीनों में ट्रेन लगभग फुल रही है. इससे पता चलता है कि यात्रियों को यह ट्रेन बेहद पसंद आ रही है. इसके चलने से पहले लोग जम्मू-श्रीनगर जाने के लिए प्लेन पर निर्भर थे. और फ्लाइट का टिकट महंगा होता था. और अब वंदे भारत ट्रेन के आ जाने से यात्रा करना सस्ता हो गया है. जी हां यह प्लेन से आधे खर्च में हो जाता है. ट्रेन सीधी है, आरामदायक है और समय पर चलती है. इसलिए लोग अब ट्रेन से जाना पसंद कर रहे हैं.

फ्लाइट ट‍िकट पर पड़ा असर!

वंदे भारत ट्रेन के चलने से फ्लाइट के टिकट पर असर पड़ा है. जी हां जहाँ पहले फ्लाइट का टिकट 10,000 से 15,000 रुपये तक का होता था. अब एक दिन बाद का टिकट केवल 2,500 रुपये का है. श्रीनगर-कटरा वंदे भारत ट्रेन शुरू होते ही ‘सुपरहिट’ साबित हुई है. यह ट्रेन यात्रियों के लिए सस्ती और आरामदायक के साथ ही, यह रेल यातायात को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है. ट्रेन की सफलता दिखाती है कि अच्छी सुविधाएं मिलने पर लोग उन्हें पसंद करते हैं.

महज 3 घंटे में तय होती है दूरी

यह वंदे भारत ट्रेन हाई-स्पीड ट्रेन है. गौरतलब है की यह ट्रेन श्रीनगर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से जोड़ती है. इस ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि यह ट्रेन के कारण यात्रा का समय काफी कम हो जाता है. इससे 191 किमी की दूरी लगभग 3 घंटे में तय हो जाती है. वहीं, सड़क मार्ग से इसी दूरी को तय करने में 6-7 घंटे लगते हैं.

यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलती है. इसमें बनिहाल स्टेशन मुख्य पड़ाव है. इस रूट पर दो जोड़ी ट्रेनें चलती हैं. सुबह की ट्रेन श्रीनगर से 8 बजे और कटरा से 8:10 बजे निकलती है. जबकि दोपहर की ट्रेनें श्रीनगर से 2 बजे और कटरा से 2:55 बजे निकलती हैं. इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के विकल्प उपलब्ध हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *