SRH Vs LSG : निकोलस पूरन के तूफान में उड़ा सनराइजर्स हैदराबाद, बड़ी जीत

SRH Vs LSG : आईपीएल सीजन 2025 का सातवां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया एवं हैदराबाद को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। दोनों टीमों का यह आईपीएल सीजन 2025 का दूसरा मैच है। हैदराबाद अपने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स को परास्त कर चुकी है साथ ही बात करे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की वह अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल से हार चुकी है इसलिए यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम हो जाता है।

शार्दूल ठाकुर ने SRH को दिए शुरुआती झटके

सनराइजर्स हैदराबाद की पॉवर प्ले में शुरुआत अच्छी नहीं रही साथ ही सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और पिछले मैच के हीरो रहे ईशान किशन को महज शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया। शार्दूल ठाकुर ने लगातार अपनी टीम के लिए दो विकेट लिए जिसके बाद SRH की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई जिसके बाद ट्रेविस हेड और नीतीश रेड्डी ने अपनी टीम को एक अहम साझेदारी कर अहम योगदान दिया।

अनिकेत वर्मा ने खेली विस्फोटक पारी

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने लखनऊ गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए 13 गेंदों में 36 रन ठोक दिए जिसमें 5 गगन चुम्बी छक्के लगाए। जिसकी बदौलत SRH ने लखनऊ को 190 रन का लक्ष्य दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से 4 ओवर में 34 रन देकर 4 अहम विकेट झटके।

निकोलस पूरन ने खेली विस्फोटक पारी

लखनऊ सुपर जायंट्स SRH के लक्ष्य के पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत काफी अच्छी रही जिसमें लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों ने 6 ओवर में 77 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला विकेट सलामी बल्लेबाज एडन मार्कम के रूप में गिरा उसके बाद निकोलस पूरन और ऑस्ट्रेलियन ओपनर मिचेल मार्श ने जमकर रन लूटे। जिसकी बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 ओवर रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया।
निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से विस्फोटक 70 रन बनाए।

Also Read : IPL 2025 : निकोलस पूरन ने तोड़ा ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड, लगाई छक्कों की झड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *