Sreeleela Beauty Secrets for Flawless Skin: Aashiqui 3 की चर्चा पूरे बॉलीवुड महकमें में जोरों पर है । हर कोई इस मूवी के स्टार कास्ट की बात कर रहा है । दर्शक भी बेसब्री से इस मूवी के रिलीज होने के इंतजार कर रहे हैं । इस मूवी के टीज़र सोशल मीडिया पर रिलीज किये जा चुके हैं जिसमें कार्तिक आर्यन अपने नए लुक में दिखाई दे रहे हैं तो वही साउथ की एक्ट्रेस श्रीलीला अपने ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही है । आज हम आपको साउथ की इस ग्लैमरस एक्ट्रेस की ब्यूटी और फिटनेस का राज बताने वाले हैं।
साउथ की एक्ट्रेस श्रीलीला का लाइफस्टाइल और हेल्दी रूटीन
साउथ की ग्लेमस एक्ट्रेस श्री लीला अपनी ब्यूटी और फिटनेस की वजह से काफी मशहूर है। यंग जनरेशन की लड़कियां खासकर उनकी हेल्दी स्किन को लेकर काफी इंप्रेस दिखाई दे रही है। यदि आप भी इस एक्ट्रेस की ग्लोइंग और हेल्दी स्किन का राज जानना चाहते हैं तो आज हम बताएंगे इनका पूरा लाइफस्टाइल, जिसकी वजह से यह एक्ट्रेस इतनी फिट और ग्लैमरस दिखती हैं।
बात करें एक्ट्रेस की हेल्दी और ग्लोई स्किन की तो इनकी स्किन की चमक का राज है इनका खुद को हमेशा हाइड्रेट रखना। शूटिंग के बिजी शेड्यूल के दौरान भी लगातार हेल्दी ड्रिंक्स और भरपूर पानी पीती है । अपने बिजी रूटीन में जहां उन्हें खाने का समय नहीं मिलता ऐसे में भी वे हमेशा कोशिश करती है की भरपूर लिक्विड इनटेक ले सके। वही अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने यह भी बताया था कि वह हमेशा ऑइली फूड से दूर रहती हैं । वह अपने खाने में ग्रीन वेजिटेबल और हेल्दी फ्रूट्स का सेवन करती है।
आज भी चेहरे पर लगाती हैं उबटन
स्किन को हमेशा ग्लोइंग और पिंपल फ्री बनाए रखने के लिए श्रीलीला बचपन से ही मलाई और बेसन लगती आई है । इन्होंने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह हानिकारक प्रोडक्ट्स का उपयोग बिलकुल भी नहीं करती है। जितना हो सके वह नेचुरल चीजों का ही उपयोग करती है जिसमें वे उबटन हमेशा शामिल करती है। उन्होंने यह भी बताया की शूटिंग के दौरान भारी भरकम मेकअप की वजह से स्किन पर किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट ना हो इसका भी भी वह हमेशा ध्यान रखती हैं इसीलिए वे नेचुरल फेस पैक और नेचुरल फेस मास्क का भी इस्तेमाल करती हैं।
जिम नहीं योगा और ध्यान को देती हैं महत्त्व
आशिक 3 फिल्म एक्ट्रेस श्रीलीला ने यह भी बताया है कि वह जिम से ज्यादा योग और मेडिटेशन को महत्व देती है योग और मेडिटेशन से उन्हें न केवल हेल्दी बॉडी मिलती है बल्कि उनकी स्किन की भी चमक बरकरार रहती है। कुल मिलाकर हेल्दी लाइफ़स्टाइल, हेल्दी डाइट और नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ही श्रीलीला के इस ग्लैमरस और ग्लोइंग लुक का राज है। जल्द ही इनका जलवा बॉलीवुड के दर्शकों को Aashiqui 3 में देखने के लिए मिलेगा।