Sreeleela and Kartik Aryan: बॉलीवुड के अभिनेता कार्तिक आर्यन और साउथ की एक्ट्रेस श्री लीला (kartik aryan and sreeleela relation) के बीच नजदीकी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में दोनों को आशिक 3 ( aashiqui 3) की शूटिंग के दौरान एक साथ देखा गया है। तब से दोनों ही एक दूसरे के पारिवारिक फंक्शंस में सम्मिलित हो रहे हैं। इसी क्रम में कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी की कॉलेज पार्टी में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला को एक साथ देखा गया था जिसके बाद से दोनों के अफेयर की अफवाह तूल पकड़ चुकी है।
मां ने की डॉक्टर बहु की मांग, श्रीलीला भी हैं MBBS
बता दें, पैप्स की नजर से तो इन दोनों का मिलना जुलना छिपा नहीं है। परंतु कार्तिक आर्यन की मां ने भी हाल ही में खुल्लम खुल्ला श्री लीला के लिए हां कह दी है। जी हां , कार्तिक आर्यन की मां ने IIFA अवार्ड 2025 के दौरान आने वाली बहू की गुण बताते हुए कहा था कि उनके घर में एक डॉक्टर बहू चाहिए। ऐसे में फैन्स का मानना है कि यह इशारा सीधे तौर से श्री लीला के लिए था क्योंकि श्री लीला न केवल एक सफल अभिनेत्री है बल्कि वह MBBS डिग्री होल्डर भी हैं।
कहीं यह केवल फ़िल्म के प्रोमोशन का हिस्सा तो नहीं?
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की उम्र में 11 साल का अंतर है। परंतु दोनों के बीच में जरूर ऐसा कुछ चल रहा है जिसकी वजह से दोनों एक दूसरे के पारिवारिक फंक्शन अटेंड कर रहे हैंम यहां तक की आशिक 3 के टीजर ( aashiqui 3 teaser) से यह भी पता चलता है कि दोनों एक दूसरे के साथ एक खास प्रकार की केमिस्ट्री शेयर कर रहे हैं। हालांकि कार्तिक आर्यन और श्रीलीला ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
Read More: IIFA Awards 2025 : इस नाबालिग अभिनेत्री ने जीता Best Actress Award, फीकी पड़ी Alia Bhatt
बॉलीवुड रिपोर्ट की माने तो यह केवल फ़िल्म के लिए किया गया प्रमोशन स्टंट है। कार्तिक आर्यन और श्रीलीला अनुराग बसु की अपकमिंग मूवी में काम कर रहे हैं जिसकी वजह से दोनों को काफी बार फिल्म के प्रमोशन के दौरान साथ देखा गया है। ऐसे में फिल्म को लेकर हाईप क्रिएट करने के लिए ही कार्तिक आर्यन और श्री लीला इस प्रमोशन स्टंट का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें कार्तिक आर्यन की मां भी भरपूर साथ देती हुई दिखाई दी है।
कार्तिक और श्रीलीला की बढ़ती इन नजदीकियों का असली राज क्या है? क्या यह केवल आने वाली फिल्म का प्रमोशन का हिस्सा है? या सच में इन दोनों के बीच किसी प्रकार के सीरियस रिलेशनशिप की शुरुआत हो चुकी है? यह तो अब समय ही बताएगा