Squid Game Season 2 Release Date In India, Netflix Release Date: Squid Game के फैंस के लिए गॉड न्यूज़ सामने आ रही है। आपको बता दें कि Netflix की फेमस सीरीज Squid Game का Season 2 सीरीज देख चुके इंडियन दर्शकों में इस सर्वाइवल थ्रिलर के लिए एक्साइटमेंट है. एक बार फिर से इस Survival Thriller में कमाल के ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि इसका दूसरा सीजन कब देखने को मिलेगा. तो हम आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आए हैं.
Rizwan Sajan : भारत का सबसे बड़ा सेल्समैन, हर दिन कमाता 32 करोड़, जाने कैसे शुरू किया व्यापार?
Squid Game Season 2: कब और कहां मिलेगा देखने को? | Netflix Squid Game Season 2 Release Time In India
Squid Game Season 2, 26 दिसंबर 2024 से दुनियाभर के Netflix Subscribers के लिए प्रीमियर होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार Squid Game Season 2 में 7 एपीसोड हैं। और इस सीजन के सातों एपीसोड एक साथ स्ट्रीम किए जाएंगे.
Squid Game Season 2 Release Time In India
Netflix, Squid Game Season 2 को अलग अलग देशों में अलग-अलग टाइम पर स्ट्रीम करने जा रहा है। इंडियन ऑडियंस के लिए इसका टाइम दोपहर साढ़े 12 बजे का है. यानी आप 26 दिसंबर को दोपहर होते ही इस कमाल की कोरियन सीरीज का मजा ले पाएंगे.
Squid Game Season 2 में इस बार क्या होगा खास?
Squid Game Season 2 की कहानी गेम के खिलाड़ी नंबर 456 के पहले वाले जानलेवा गेम से बचने के तरीब 3 साल बाद शुरू होगा. इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से पुरानी सीरीज का अंत हुआ था.
LADKI BAHIN YOJNA MAHARASTRA: इस बार योजना में इनको इतना मिलेगा लाभ!
Squid Game Season 2 का ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज पिछली बार की ही तरह सांसों को थाम देने वाला और गजब का दिलचस्प होने वाला है. इस नए सीजन में दिल को दहला देने वाली सीन्स दिखने वाले हैं.