Site icon SHABD SANCHI

Squad Game Season 2: आ चुकी है रेड लाइट ग्रीन लाइट वाली खूनी गुड़िया

Squad Game Season 2

Squad Game Season 2

Squad Game Season 2: साल 2021 में साउथ कोरिया से आई थ्रिलिंग सीरीज स्क्विड गेम ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था, जिसे भी देखो वो बस इस सीरीज की ही बात करता था, रेड लाइट ग्रीन लाइट वाली गुड़िया का खूनी खेल देखकर तो कई लोगों की नींद उड़ गई थी। स्क्विड गेम की पॉपुलैरिटी का आलम ये था कि ये सीरीज देखते ही देखते नेटफ्लिक्स के इतिहास में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई थी। तब से ही फैंस और इस सीरीज के दीवाने इसके दूसरे सीजन का इंतज़ार कर रहे हैं,पहले सीजन ने सीरीज को ऐसी जगह पर छोड़ा था कि सबके अंदर दूसरे सीजन को लेकर काफी उत्सुकता थी। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन आ चुका है, लेकिन क्या दूसरा सीज़न भी उतना ही धमाकेदार साबित होगा जितना पहला था,आइए जानते हैं।

Squad Game Season 2

किसलिए देखें स्क्विड गेम सीजन 2

सबसे पहली बात तो सीरीज उन एलिमेंट्स के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करती है जिस वजह से उसे पहले पसन्द किया गया था इसलिए जिन्हें पहला सीजन पसंद आया था ये दूसरा सीज़न भी उनकी उम्मीद पर खरा उतरता है ।कहानी वहीं से शुरू होती है जहां से पहले सीजन में छोड़ा गया था ,कहानी सेओंग गी-हुन (ली जंग-जे) से शुरू होती है जो एक बार फिर से इस खूनी खेल में शामिल होता है, लेकिन इस बार उसका इरादा इस खूनी खेल के चक्रव्यू को जड़ से खत्म करने का है अब वो अपने मक़सद में कामयाब हो पाता है या नहीं ये तो आपको स्क्विड गेम का दूसरा सीजन देखकर ही पता चलेगा।

कहानी में ट्विस्ट

कहानी में थोड़ा सा ट्विस्ट लाते हुए इस सीजन में खिलाड़ियों की कहानी के साथ साथ खेल आयोजकों की भी कहानी को दिखाया गया है, जिससे कहानी में कई सारे नए एलिमेंट्स और संभावनाएं जुड़ जाते हैं।

सब कुछ नया मगर खूनी खेल पहले से ज्यादा

इस बार स्क्विड गेम फिर से नए खिलाड़ियों के साथ खेल शुरू होता है एक तरफ तो जहां पुराने खेल इसमें शामिल हैं कुछ नए खेलों को भी जोड़ा गया है जिससे सीरीज का रोमांच बना रहे।नए खिलाड़ियों के आ जाने से कई नई रणनीतियां भी बनती हैं जहां हम मानवीय मूल्यों और उस पर हावी होती आर्थिक स्थितियों के चक्रव्यूह को भी देखते हैं। हालांकि कई जगह खून खराबा कुछ ज्यादा ही लगने लगता है।

विजुअल और अभिनय

स्क्विड गेम के इस सीजन में सेट डिजाइन, बैकग्राउंड स्कोर पर बहुत काम किया गया है कई जगह तो इतना बेहतरीन स्कोर बजता है कि दर्शकों को रोमांच से भरकर सच में उसी दुनिया में ले जाता है। कलाकारों की भी तारीफ करनी होगी। पिछले सीजन की इतनी भयंकर सफलता का दबाव उनपर बिल्कुल नहीं दिखता और सारे अभिनेता अपना सबकुछ झोंक देते हैं ,खूनी खेल के दांव पेंच हों या आपसी उलझन और पैसा जीतने की ललक ,सारे कलाकार एक दूसरे पर भारी पड़ते हुए दिखाई देते हैं।

Exit mobile version