MTV का चर्चित रियलिटी शो Splitsvilla 16 आज खबर में सुर्खियों में बना हुआ है। शो के होस्ट करण कुंद्रा और सनी लियोन ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ अनुभव लोगों के साथ साझा किया जिससे पब्लिक का ध्यान इन लोगों की तरफ चला गया है। करण ने अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को लेकर खुलकर बताया, साथ ही सनी लियोन ने भी अपने पति डेनियल पर काफी दिल छूने वाला बयान दिया है।

Splitsvilla 16 में करण कुंद्रा का भावुक खुलासा
स्प्लिट्सविला 16 के एक एपिसोड में करण कुंद्रा ने अपने अतीत और आज को लेकर ईमानदारी से अपनी बात कही उन्होंने कहा कि वह खुद को पहले एक बुरा इंसान मानते थे लेकिन तेजस्वी के आने के बाद उनकी सोच और व्यवहार में बहुत बदलाव देखे गए हैं और उन्हें महसूस भी हुए हैं। करण कुंद्रा के मुताबिक तेजस्वी प्रकाश ने उन्हें काफी ज्यादा जिम्मेदार और एक अच्छा इंसान बनाया है।
ये भी पढ़े: O Romeo: खून से लथपथ शाहिद कपूर.. टीजर रिलीज होते ही मच गया हड़कंप
तेजस्वी प्रकाश को दिया खुला क्रेडिट
करण ने अपने मंच पर या स्वीकार किया कि तेजस्वी ने उनकी जिंदगी को काफी पॉजिटिव डायरेक्शन दिए हैं ये बयान सिर्फ एक रोमांटिक टिप्पणी की तरह ही नहीं बल्कि उनके व्यक्तित्व में आए इस बदलाव की झलक को भी बताता है। स्प्लिट्सविला 16 जैसे यंग ऑडियंस वाले शो में इस तरह की बातें रिश्तो को लेकर एक अच्छा संदेश देती है।
Splitsvilla 16 में सनी लियोनी ने भी साझा की निजी जिंदगी
करण के द्वारा अपने लाइफ पार्टनर के बारे में ऐसी बात कही जाने के बाद सनी लियोन ने भी अपनी शादी को लेकर शो में बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति डेनियल बीबर की साथ उनका आपसी समझ और सम्मान का रिश्ता है। जिस कारण ही उनका रिश्ता आज एक मजबूत और सहयोगी रिश्ता बना हुआ है जो शादी को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए एक ताकत की तरह महसूस होती है।
ये भी पढ़े : Raid 2 Teaser: रेड 2 का टीजर कब आएगा, मिला अपडेट
शो के कंटेंट को मिली नई भावनात्मक गहराई
स्प्लिट्सविला के इस शो में आमतौर पर रोमांस और टकराव ही होता रहता है लेकिन इस बार होस्ट ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में जो बातें शो में बताई है उससे यह सो और भी ज्यादा ट्रेंड में बना हुआ है। करण और सनी लियोन के बयान से यह दिखाता है कि रियलिटी शो सिर्फ मनोरंजन का ही नहीं बल्कि रिश्तों को एक अच्छी सीख देने के लिए भी होते हैं।
दर्शकों के बीच क्यों चर्चा में है Splitsvilla 16
करण और तेजस्वी प्रकाश पहले से ही फैंस के बीच एक लोकप्रिय कपल के रूप में जाने जाते हैं ऐसे में कारण के द्वारा अपने शो में ऐसा बयान देना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। वही सनी लियोन की सादगी और उनकी ईमानदारी ने शोक का विश्वास और भी मजबूत किया है यही वजह है कि यह शो इस समय दर्शकों की खास पसंद बना हुआ है।
