छप्परफाड़ IPO: Airfloa Rail Technology ने पहले दिन दिलाया 100% रिटर्न

Airfloa Rail Technology का IPO इस हफ्ते शेयर मार्केट में धमाकेदार अंदाज से लिस्ट हुआ है कंपनी का इश्यू प्राइस 140 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है लेकिन निवेश करने वाले लोगों की भरी मांग होने के चलते यह आईपीओ करीब 301 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ग्रे मार्केट प्रीमियम पहले से ही इस बात का संकेत दे रहा था कि शेयर की लिस्टिंग शानदार होगी।

लिस्टिंग पर बड़ा प्रीमियम

18 सितंबर को बीएसई sme प्लेटफार्म पर शेर की लिस्टिंग हुई थी जैसे ही मार्केट खुला शेयर 266 रुपए प्रति शेयर पर डेब्यू हुआ। जो की इशू होने वाले प्राइस से करीब 90% प्रीमियम था। जिन निवेश करने वाले लोगों को आईपीओ में अलॉटमेंट मिला है उन्हें पहले ही दिन लगभग 100% का रिटर्न मिल गया।

Splash-filled IPO: Airfloa Rail Technology delivers 100% return on day one

क्यों बना निवेशकों का फेवरेट

यह कंपनी रेलवे सेक्टर से जुड़ी हुई है और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट में लगातार काम कर रही है यही कारण है की मार्केट में इसको लेकर पॉजिटिव सेंटीमेंट है। इसके साथ ही कंपनी का फाइनेंशियल प्रदर्शन भी काफी मजबूत रहा है बीते कई सालों में इसका राजस्व और मुनाफा दोनों बढ़ता देख गया है जिससे निवेश करने वाले लोगों को इस पर भरोसा हो रहा है।

निवेशकों के लिए बड़ा सबक

SME IPOs आमतौर पर हाई रिस्क और हाई रिटर्न वाले माने जाते हैं, Airfloa Rail Technology ने इस धारणा को सही साबित किया है। हालांकि मार्केट के विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे आईपीओ में निवेश करने से पहले कंपनी को अपनी फंडामेंटल स्थिति और बिजनेस मॉडल को भी अच्छी तरह समझना जरूरी होता है। तभी किसी भी प्रकार का निवेश करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *