Speeding vehicle hits cyclist on Rewa-Mahar Highway: सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला-मैहर हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को हाईवे एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल रीवा लाया गया।
जानकारी के मुताबिक साइकिल सवार राम खिलावन पटेल आज सुबह साइकिल से जा रहे थे, तभी बेला-मैहर हाईवे पर ग्राम मोहारी कटरा के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह साइकिल सहित सड़क से दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।