Site icon SHABD SANCHI

रीवा में तेज रफ्तार ट्रक ढाबे में घुसा, ढाबे के बगल में सो रहा एक व्यक्ति आया चपेट में

Speeding truck rams into dhaba in Rewa

Speeding truck rams into dhaba in Rewa

Speeding truck rams into dhaba in Rewa: रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरहटा बाईपास में पुराने टोल प्लाजा के समीप मंगवार देर रात सतना से रीवा की ओर आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित पुराने बंद पड़े ढाबे में जा घुसा। जिससे ढाबे की दीवार ढह गई। एयर बगल में सो रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

घटना के संबंध में लौकुश तिवारी ने बताया कि घायल सुखलाल यादव बिल्डिंग का काम करते हैं और वह बीती रात ढाबे के बगल में सो रहा था। इसी दौरान देर रात एक ट्रक जो सतना से रीवा की ओर आ रहा था अनियंत्रित होकर ढाबे में जा घुसा। जिससे ढाबे के बगल में सो रहा सुखलाल यादव उसके नीचे दब गया। सुखलाल के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर उसे मलवा हटाकर बाहर निकाला गया। और उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया।

Exit mobile version