Speeding pickup went out of control and overturned: सीधी जिले में यात्रियों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना अमिलिया थानांतर्गत केशौली गांव में सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे हुई। हादसे में उसमें सवार एक महिला की जान चली गई, जबकि अन्य 11 यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चालक द्वारा लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार में वाहन चलाने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे चालक के विरुद्ध धारा 279,337 तथा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत केशौली निवासी प्रजापति परिवार पिकअप में सवार होकर रिश्तेदारी में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोनवर्षा आ रहे थे। तभी रास्ते में डिहुली गांव में हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि पिकअप क्रमांक-एमपी 53 जीए 3542 का चालक लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। जिसकी वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क की पटरी छोड़ते हुए खेत में चला गया। हादसे में रामकली पति वंश बहोर प्रजापति (45) निवासी डिहुली को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जबकि पिकअप में सवार अन्य 11 लोग घायल हो गए, जिसमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये हुए घायल
हादसे में घायल हुए लोगों में रूपा पति रामसखा प्रजापति (35), अमन पिता रामपति प्रजापति (10), सीता पति रघुवीर प्रजापति (60), बसंती पति लल्ला प्रजापति (30), अनीता पिता रामसखा प्रजापति (15) सभी निवासी सिहावल तथा सुमित्री पिता पप्पू प्रजापति (14) निवासी अमिलिया, देवकली पति श्रीमान प्रजापति (40), खुशी पिता चूड़ामणि प्रजापति (15) निवासी अमिलिया निवासी बहरी, श्यामकली पति जगदीश प्रजापति (40) निवासी हिनौती, फुलशशिया पति शिवशंकर प्रजापति (60) निवासी सिहावल, फूलकली पति पप्पू प्रजापति (35) निवासी कोरौली शामिल हैं।