Speeding car collides with bike in Sohagi valley: रीवा जिले के सोहागी घाटी में कुंभ मेले से वापस कर्नाटक जा रही तेज रफ्तार कार बाइक से टकरा गई। इस सड़क हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बाइक से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर घाटी में ही पलट गई। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर सोहागी पुलिस पहुंची है और रेस्क्यू कर सभी घायलों को कार से बाहर निकाला गया। और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के संबंध में सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि कर्नाटक निवासी परिवार कुंभ मेले में स्नान करने गए हुए थे, जहां से वापस लौटते समय सुनरी निवासी अंकित मिश्रा की बाइक से टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में जहां बाइक सड़क से दूर जा गिरी वहीं कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई।