रीवा। रीवा और भोपाल के बीच यात्रियों का सफर सुगम होने जा रहा है, क्योकि रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने रक्षाबंधन पर्व पर रीवा से भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का निणर्य लिए है। इससे यात्रियों की बढ़ती बेटिग सीट से तो राहत मिलेगी ही, ज्यादा-से-ज्यादा यात्री सुगमता के साथ सफर कर सकेगें। ज्ञात हो कि रीवा और भोपाल के बीच रोजना बहुतायत संख्या में यात्रा करते है। विशेष पर्व के समय तो यात्रियों की भीड़ कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे अवसरों पर रेलवे प्रशासन भी यात्रियों को सुविधा देने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था बना रहा है।
कमलापति से रीवा के बीच चलेगी ट्रेन
जानकारी के तहत पश्चिम मध्य रेलवे के द्वारा लिए गए निणर्य के तहत भोपाल (रानी कमलापति) स्टेशन से रीवा के बीच जो विशेष ट्रेन चलाई जा रही है वह ट्रेन 10 अगस्त को रीवा से यात्री भरकर जाएगी और रानी कमलापति से 11 अगस्त को यात्री लेकर आएगी। इन ट्रेनों में सभी श्रेणियों के कोच होंगे और आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
ऐसा रहेगा शेड्यूल
01704 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रविवार 10 अगस्त को रीवा से शाम 18.45 बजे प्रस्थान कर, 19.50 बजे सतना, 20.23 बजे मैहर, 21.40 बजे कटनी मुड़वारा, 23.05 बजे दमोह, मध्यरात्रि 00.10 बजे सागर, 01.55 बजे बीना, 03.00 बजे विदिशा और सुबह 04.40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
वापसी में ये ट्रेन 01703 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस सोमवार 11 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 06.20 बजे प्रस्थान कर, 07.23 बजे विदिशा, 09.50 बजे बीना, 10.45 बजे सागर, 12.00 बजे दमोह, दोपहर 14.10 बजे कटनी और शाम को रीवा पहुंचेगी।