Site icon SHABD SANCHI

प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान रीवा से मानिकपुर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, जानिए कब से होगा संचालन

Special train between Rewa and Manikpur during Prayagraj Kumbh Mela

Special train

Special train between Rewa and Manikpur during Prayagraj Kumbh Mela: रेलवे ने प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान रीवा मानिकपुर के बीच विशेष ट्रेन [Special train between Rewa and Manikpur during Prayagraj Kumbh Mela] चलाने की घोषणा की है। यह गाड़ी अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन होगी। जिसमें सभी कोच सामान्य श्रेणी के होंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन अप-डाउन में 16-16 ट्रिप करेगी, लेकिन यह सतना जंक्शन पर नहीं रुकेगी। सतना से 5 किमी दूर स्थित कैमा स्टेशन से यह ट्रेन कॉर्ड लाइन के जरिए मानिकपुर की ओर जाएगी।

ट्रेन 12, 13, 14, 15, 28, 29, 30 जनवरी और 2, 3, 4, 11, 12, 13, 25, 26 और 27 फरवरी को दोनों दिशाओं में चलाई जाएगी। ट्रेन रीवा से सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और 10 बजकर 15 मिनट पर मानिकपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन मानिकपुर से सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर रवाना होकर दोपहर ढाई बजे रीवा पहुंचेगी। रास्ते में इस ट्रेन का स्टॉपेज तुर्की रोड, बगहाई रोड, हिनौता रामवन, कैमा, जैतवारा और मझगवां स्टेशन पर होगा।

Exit mobile version