Site iconSite icon SHABD SANCHI

संसद का विशेष सत्र: विपक्ष ने हंगामा मचाया! PM Modi बोले- रोने-धोने के लिए बहुत समय है

Pm modiPm modi

Pm modi

सोमवार 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र (Special Session Of Parliament) शुरू हो गया है. सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन में हंगामा मचाया जिसके बाद प्रधान मंत्री मोदी ने कहा- रोने-धोने के लिए बहुत वक़्त मिलेगा। अभी ये सत्र उत्साह के लिए है.

संसद का विशेष सत्र Live: केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गया संसद का विशेष सत्र विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुआ. सुबह 11 बजे सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्षी नेताओं ने तकनिकी खामी को लेकर हंगामा मचा दिया। करीब 6 मिनट तक विपक्ष हो-हल्ला करता रहा.

इस दौरान पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- सभी सांसद उमंग और उत्साह के वातावरण में मिलें। रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है करते रहिये। जीवन में कुछ पल ऐसे भी होते हैं, जो उमंग से भर देते हैं. मैं इस छोटे सत्र को इसी रूप में देखता हूं.

पीएम मोदी ने आगे कहा- मेरी देश के सांसदों से अपील है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से इस सत्र को चलने दें, क्योंकि बहुत छोटा सत्र है लेकिन बहुत मूलयवान है. ये ऐतिहासिक फैसलों का सत्र है.

उन्होंने कहा- नई जगह (नया संसद भवन) पर उस यात्रा को आगे बढ़ाते समय नए संकल्प, नई ऊर्जा और नए विश्वास के साथ 2047 में इस देश को विकसित देश बनाकर रहना है. इसके लिए आने वाले जितने फैसले होंगे वे इस नए संसद भवन में होंगे।

पीएम मोदी बोले- शिवशक्ति पॉइंट, नई प्रेरणा का केंद्र बन रहा है. पूरी दुनिया में जब इस प्रकार की उपलब्धि होती है तो उसे विज्ञान, तकनीक और आधुनिकता से जोड़कर देखा जाता है. और जब ये सामर्थ्य दुनिया के सामने आता है तो भारत के लिए अनेक संभावनाएं और कई अवसर हमारे दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं.

Exit mobile version