Special Juice for Health: रहना चाहते हैं सभी बीमारियों से दूर तो रूटीन में ऐड करें इन 8 चीज़ों के ज्यूस को

Special Juice for Health

Special Juice for Health: हम सभी चाहते हैं कि हम कभी भी बीमार ना पड़े क्योंकि बीमारी की वजह से हमारी बॉडी को कई प्रकार के साइड इफेक्ट झेलने पड़ते हैं। हम सब चाहते हैं कि हम हेल्थी रहे और एक हेल्थी लाइफस्टाइल जिए। परंतु क्या आप जानते हैं कि हमारी हेल्थी लाइफस्टाइल और हमारी हेल्थ पूरी तरह से हमारी आदतों पर निर्भर करती है। जी हां, हमारी आदतें ही तय करती है कि हमारा शरीर कैसा रहेगा और हम कौन-कौन सी बीमारियो से घिरेंगे।

Special Juice for Health
Special Juice for Health

इसी की चलते आयुर्वेद में भोज्य पदार्थों को अत्यधिक मान्यता दी जाती है। क्योंकि पेट ही निर्धारित करता है कि हमारा स्वास्थ्य कैसे प्रभावित होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए आज के इस लेख में हम आपको एक शक्तिशाली रूटीन के बारे में बताने वाले हैं। इस रूटीन का यदि पालन किया गया तो आप न केवल सभी बीमारियों से दूर रहेंगे बल्कि हमेशा हेल्दी और जवान बने रहेंगे। जी हां आज हम आपको आठ ऐसे खाद्य पदार्थो के बारे में बताएंगे जो कभी बीमार न होने का रामबाण इलाज है।

8 प्राकृतिक वस्तुएं जो बीमारी से रखेंगे आपको दूर

जैसा कि हमने बताया यदि आप हर प्रकार की बीमारी से दूर रहना चाहते हैं तो आपको 8 प्राकृतिक वस्तुओं को मिलाकर एक जूस तैयार करना होगा और इसे रोजाना सुबह पीना होगा यह 8 प्राकृतिक खाद्य पदार्थ इस प्रकार है-

  • चुकंदर
  • आँवला
  • हल्दी
  • अदरक
  • गिलोय
  • लहसुन
  • संतरा
  • नारियल पानी

और पढ़ें: बच्चों की यार्दाश्त बढाने का प्राकृतिक और बिना किसी साइड इफेक्ट का फार्मूला

इस जूस को पीने के फायदे

इम्यूनिटी: इस जूस में भरपूर मात्रा में विटामिन C होता है जो आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाता है।

डिटॉक्सिफिकेशन के गुण: इस ज्यूस में चुकंदर और आंवला होते हैं जो आपके लीवर और ब्लड पुरीफिकेशन में मदद करते हैं।

इन्फ्लेमेशन विरोधी: इस ज्यूस में हल्दी और अदरक भी डाले गए हैं जो इन्फ्लेमेशन को रोकते हैं और बॉडी ऑर्गन्स को फिट बनाते हैं।

हाई एनर्जी : जूस में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ मिलाये गए हैं जिसकी वजह से शरीर में आयरन, फोलिक एसिड, एंटीऑक्सीडेंट की कमी पूरी होती है जो आपकी एनर्जी लेवल को बढ़ाता है।

एंटी एजिंग : इस जूस में आंवला और चुकंदर मौजूद है जो कॉलेजन उत्पादन का काम करते हैं जिसकी वजह से एंटी एजिंग गुण सामने आते हैं।

पाचन सुधारे: इस जूस में अदरक और हल्दी मिली हुई है जिसकी वजह से मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है और पेट की समस्या से राहत मिलती है।

त्वचा की रंगत में निखार: इस ज्यूस के सेवन से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जिसकी वजह से त्वचा में निखार आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *