Prayagraj Mahakumbh: रीवा प्रयागराज मार्ग में तीर्थयात्रियों के लिए प्रशासन द्वारा की गईं हैं विशेष व्यवस्थाएं

Prayagraj
Special arrangements for pilgrims on Rewa Prayagraj route: प्रयागराज महाकुंभ में तीन फरवरी को बसंत पंचमी पर विशेष पर्व स्नान तथा अमृत स्नान होगा। इसी तरह माघ पूर्णिमा 12 फरवरी और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर भी विशेष पर्व स्नान होंगे। इन अवसरों पर तीर्थयात्रियों के बड़ी संख्या में रीवा-प्रयागराज मार्ग से प्रयागराज जाने के कारण सड़क पर वाहनों का लगातार दबाव रहेगा। कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर रीवा-प्रयागराज मार्ग में 4 स्थानों पर अधिकारियों के दल तैनात कर तीर्थयात्रियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। तीर्थयात्रियों के अस्थायी रूप से ठहरने, भोजन, पानी, जलपान, शौचालय, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक तैयारियाँ की गयी हैं तथा तीर्थ यात्रियों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी यात्री को रीवा जिले से गुजरते हुए किसी भी तरह की परेशानी न हो।

बेला बाईपास, श्रीयुत महाविद्यालय गंगेव तथा चाकघाट में बनाये गये रैनबसेरों में तीर्थयात्रियों के रुकने तथा उनके भोजन, पानी आदि वितरण की व्यवस्थाएँ अधिकारियों के दल द्वारा की जा रही है। तीर्थयात्रियों को आवश्यक दवाओं का भी वितरण इन स्थानों पर किया जा रहा है। इसके साथ ही जोगिनहाई टोल प्लाजा, सोहागी टोल नाका तथा चाकघाट बॉर्डर में वाहनों के निर्वाध आवागमन की व्यवस्था अधिकारियों के निर्देशन में की गयी है। रीवा प्रयागराज मार्ग में रीवा जिले में कही भी वाहनों के जाम की स्थिति निर्मित नहीं हुई संपूर्ण मार्ग में तीर्थयात्री बिना किसी परेशानी के रीवा जिले से गुजर रहे हैं। कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम द्वारा भी लगातार निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *