भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्रवाई और बेहतर तरीके से हो सकें। इसके लिए 14 जुलाई को मंथन होने जा रहा है। इसमें सात राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष हिस्सा ले रहे है और वे राजधानी भोपाल में 14 जुलाई को बैठक करके चर्चा करेगें। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिह तोमर ने इस सबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को हो रही बैठक में सिक्किम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिसा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की विधानसभाओं के अध्यक्ष बैठक में शामिल हो रहे है। मध्यप्रदेश विधानसभा समिति प्रणाली की समीक्षा के लिए गठित पीठासीन अधिकारियों की बैठक हो रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने किया निरिक्षण
बैठक को लेकर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश विधानसभा का निरीक्षण किया और अधिकारियों को बैठक को लेकर आवश्यक निर्देश दिए इस अवसर पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विधानसभाओं की कार्रवाही बेहतर हो, विधानसभा के सदस्यों को पर्याप्त रूप से अपनी बात कहने का अवसर मिले, नवाचारों को किस तरह से स्थान दिया जा सकता है, इन सब विषय पर समय-समय पर मंथन किया जाता है इसी क्रम में बैठक होने जा रही है।