Spain PM In India : स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज भारत के दौरे पर हैं। वे सोमवार तड़के गुजरात के वडोदरा शहर पहुंचे। वे भारत के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर हैं। स्पेन लौटने से पहले वे मंगलवार को मुंबई भी जाएंगे। स्पेन के पीएम सांचेज ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सोमवार सुबह वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। उद्घाटन से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो में हिस्सा लिया।
करीब सवा तीन किलोमीटर का मेगा रोड शो। Spain PM In India
पीएम मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री के साथ वडोदरा में रोड शो किया। उनका रोड शो वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब सवा तीन किलोमीटर का था। उनके रोड शो को लेकर वडोदरा के लोगों में काफी उत्साह दिखा। बड़ी संख्या में लोग उमड़े। सुबह से ही उनके रोड शो के रूट के दोनों तरफ लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े। लोग पोस्टर और बैनर लेकर खड़े थे।
पीएम मोदी ने 2022 में रखी थी आधारशिला
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 में सी 295 विमान निर्माण सुविधा परिसर के निर्माण की आधारशिला रखी थी। वडोदरा में इस टाटा विमान परिसर में कुल 40 सी 295 विमानों का निर्माण किया जाएगा। यह देश में निजी क्षेत्र की पहली विमान निर्माण सुविधा है। सी-295 विमान के निर्माण के तहत कुल 56 विमानों के निर्माण की योजना है।
लक्ष्मी पैलेस में द्विपक्षीय बैठक। Spain PM In India
वडोदरा में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली अंतिम असेंबली लाइन है। अधिकारियों ने बताया कि विमान परिसर का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी और सांचेज ऐतिहासिक लक्ष्मी विलास पैलेस जाएंगे, जो पूर्ववर्ती बड़ौदा राजघराने का निवास स्थान है। जहां वे दोपहर के भोजन पर द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
रोड शो के लिए रूट डायवर्जन किया गया।
वडोदरा शहर की पुलिस ने रोड शो के मार्ग पर और टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स से लक्ष्मी विलास पैलेस तक 10 किलोमीटर के मार्ग पर 70 वाहनों के साथ ग्राउंड रिहर्सल की। अधिकारियों ने बताया कि शहर की यातायात पुलिस ने वीवीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर सोमवार को रूट डायवर्ट करने का आदेश जारी किया है।
Read Also : http://The Untold Story Of Shahrukh Khan : जानिए “King Khan” और “Bollywood के Badshah” की अनसुनी कहानी