Delhi Ganesh Died : साउथ के दिग्गज अभिनेता दिल्ली गणेश का निधन

Delhi Ganesh Died : तमिल फिल्मों के दिग्गज अभिनेता दिल्ली गणेश (Delhi Ganesh Died) का शनिवार 9 नवंबर को चेन्नई में निधन हो गया। वह उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। उन्होंने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके बेटे महादेव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके की। अभिनेता के निधन से उनका परिवार सदमे में है। अभिनेता के सभी प्रशंसक भी काफी दुखी हैं। महादेव ने परिवार के आधिकारिक बयान में लिखा, ‘हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे पिता डॉ. दिल्ली गणेश का 9 नवंबर, 2024 को रात करीब 11 बजे निधन हो गया है।

नींद में हुआ दिग्गज अभिनेता का निधन। Delhi Ganesh Died

बताया जा रहा है कि दिग्गज अभिनेता दिल्ली गणेश Delhi Ganesh की नींद में ही मौत हो गई (Delhi Ganesh Died)। उनके निधन से न सिर्फ उनके परिवार और प्रशंसक बल्कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी सदमे में हैं। बता दें, गणेश ने 1964 से 1974 तक भारतीय वायु सेना में एक दशक तक काम करने के बाद अभिनय में अपना करियर शुरू किया था।

रजनीकांत ने की शोक संवेदनाएं व्यक्त।

दिवंगत अभिनेता के बेटे से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली गणेश Delhi Ganesh का अंतिम संस्कार आज 10 नवंबर यानि आज को होने जा रहा है। सोशल मीडिया पर रजनीकांत जैसे कई सुपरस्टार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रजनीकांत ने एक्स पर दिल्ली गणेश को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने तमिल में लिखा, ‘मेरे दोस्त दिल्ली गणेश एक बेहतरीन इंसान और एक बेहतरीन अभिनेता थे। उनके निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।

साउथ के सुपरस्टार्स ने दी श्रद्धांजलि (Delhi Ganesh Died)

थलपति विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) के एक्स हैंडल के जरिए अभिनेता के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की, ‘दिग्गज अभिनेता श्री दिल्ली गणेश के स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन की खबर से गहरा दुख हुआ है। 40 से अधिक वर्षों में विभिन्न भूमिकाओं में 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने के बाद, उनका अचानक निधन तमिल फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके शोकाकुल परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।

400 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए हैं Delhi Ganesh

दिवंगत तमिल अभिनेता दिल्ली गणेश Delhi Ganesh का असली नाम गणेश था, लेकिन स्टेज नाम दिल्ली गणेश उन्हें फिल्म निर्माता बालाचंदर ने दिया था। गणेश के बाद उन्होंने फिल्म ‘पट्टिना प्रवेशम’ (1976) से एक्टिंग में ब्रेक लिया। अपने पूरे एक्टिंग करियर में गणेश ने तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा की 400 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें आखिरी बार 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘इंडियन 2’ में देखा गया था। इसके अलावा वे टीवी शो और शॉर्ट मूवी में भी नज़र आए।

Read Also : http://Maharashtra Election 2024 : महाविकास आघाड़ी ने जारी किया चुनाव मेनिफेस्टो, 25 लाख नौकरियों का किया वादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *