Site icon SHABD SANCHI

The Raja Saab Teaser: प्रभास की अगली फिल्म कब होगी रिलीज, जानें यहां 

Prabhas Upcoming Film The Raja Saab Teaser: साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “कल्कि” के लिए खूब तारीफें बटोर रहें हैं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा दिया है। प्रभास “कल्कि” को लेकर सुर्खियों में हैं और अब उनकी नई फिल्म से जुड़ा अपडेट भी सामने आ चुका है। प्रभास ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म “द राजा साब” का टीजर जारी कर दिया है।

Prabhas Upcoming Film The Raja Saab Teaser: प्रभास की फिल्म द राजा साब का ट्रेलर रिलीज 

प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर द राजा साब का टीजर जारी किया है, जो बहुत ही शानदार है। प्रभास ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, “यहां द राजा साब का फर्स्ट ग्लिम्प है…आपसे 10 अप्रैल 2025 को थिएटरों में मिलते हैं।” “द राजा साब” के टीजर में प्रभास बेहद ही हैंडसम हंक लग रहें हैं। 

Prabhas Upcoming Film The Raja Saab Teaser: 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी प्रभास की फिल्म

प्रभास की “द राजा साब” हॉरर रोमांटिक और कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, यानी कि दर्शक एक साथ प्यार ड्रामा और डर तीनों ही चीजों का एक्सपीरियंस लेंगे। टीजर ने दर्शकों की बहुत अधिक उत्साहित कर दिया है, कुछ फैंस तो अभी से ही प्रभास की फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिए हैं। फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक मारुति कर रहे हैं, लगभग 40 % हिस्से की शूटिंग हो चुकी है, बाकी की शूटिंग 2 अगस्त से की जाएगी। प्रभास की ये फिल्म अगले साल 10 अप्रैल की थिएटरों में दस्तक देगी, हिंदी के साथ ही तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जायेगी।

Exit mobile version