Upcoming South Indian Films 2026: साल 2026 फिल्मों के लिहाज से बहुत मस्त जाने वाला है. बॉलीवुड की तो एक से एक धांसू फ़िल्में (Bollywood Movies 2026) रिलीज हो ही रही हैं साथ ही साऊथ इंडियन फ़िल्में 2026 में बाजा फाड़ने के लिए फिर से तैयार हैं. तो बिना वक़्त बर्बाद किए सीधा टॉपिक में आते हैं और 2026 में रिलीज होने वाली दक्षिण भारतीय फिल्मों की लिस्ट (List of South Indian movies releasing in 2026) चेक करते हैं.
2026 में रिलीज होने वाली साऊथ इंडियन मूवीज
South Indian Movie List 2026: 2026 में यश, रामचरण, ऋषब शेट्टी और विजय जोसेफ, प्रभास जैसे बड़े-बड़े एक्टर्स की फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं।
दी राजा साब
The Raja Saab Release Date: बाबूबली 2 की सक्सेस के बाद जैसे प्रभास के फिल्मों में ग्रहण लग गया. साहो, राधे श्याम, आदिपुरुष जैसी फ़िल्में कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं, नाग अश्विन की फिल्म Kalki 2899 AD ने उनके करियर को बचा लिया हालांकि इस फिल्म में भी प्रभास के किरदार को लोगों ने पसंद नहीं किया। खैर अब प्रभास के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म (Prabhas Movie 2026) से काफी उम्मीद है. इस फिल्म का नाम है दी राजा साब (The Raja Saab) जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में संजय दत्त भी हैं जो 9 जनवरी 2026 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
जन नायगन
Jana Nayagan Release Date: राजनीति में एंट्री मार चुके विजय जोसेफ अब अपनी आखिरी फिल्म लेकर आ रहे हैं इस फिल्म का नाम है जन नायगन जिसमे जाहिरतौर पर विजय के ईमानदार नेता का रोल कर रहे हैं। विजय की ये फिल्म उनकी रियल पॉलिटिक्स के लिए बहुत काम आ सकती है. इस फिल्म में पूजा हेगड़े और बॉबी देओल भी हैं जो 9 जनवरी को रिलीज होगी और इसका सामना दी राजा साब (The Raja Saab Clash With Jana Nayagan) क्लैश होगा।
टॉक्सिक
Toxic Release Date: प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी KGF Chapter 1 और KGF Chapter 2 के अलावा एक्टर यश (Yash) ने 2018 और 2022 के बाद काफी ब्रेक लिया है. फैंस यश की अपकमिंग फिल्म (Yash Upcoming Film) टॉक्सिक का काफी वक़्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को गीतू मोहनदास ने निर्देशित किया है जबकि फिल्म में यश के अपोजिट कियारा आडवाणी, रुक्मिणी वसंत हैं. टॉक्सिक अगले साल 19 मार्च के दिन रिलीज हो रही है.
द पैरेडाइस
The Paradise Release Date: अगले साल 26 मार्च के लिए नानी स्टारर फिल्म द पैरेडाइस रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 1980 के दशक की कहानी पर आधारित है जहां एक समुदाय है जो समय के उदय से जातिगत भेदभाव झेलता रहा है.
पेद्दी
Peddi Release Date: राम चरण स्टार और बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित फिल्म Peddi अगले साल 27 मार्च को रिलीज होने जा ऋ है. इस फिल्म में Ram Charan एक छोटे से गांव के ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो क्रिकेट खेलता है और अपने गाँव का दबंद आदमी है. इस फिल्म में पॉलिटिक्स भी दिखाई दे सकती है. फिल्म में राम चरण के अपोजिट जाह्नवी कपूर हैं.
फौजी
Fauji Release Date: प्रभास, मिथुन चक्रवती, इमानवी 2026 में एक फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका टाइटल है फौजी। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो दर्शकों को स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन की झलक दिखाएगी, प्रभास इस फिल्म में एक स्वतंत्रता सेनानी के रोल में नज़र आएँगे। इस फिल्म का निर्देशन हनु राघवपुड़ी ने किया है जो 14 अगस्त के दिन रिलीज होगी।
जय हनुमान
Rishab Shetty Jai Hanuman Release Date: साल 2025 में कांतारा चैप्टर 1 ने जो कमाल किया उसका तो कोई जवाब ही नहीं लेकिन ऋषब शेट्टी 2026 में एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है जय हनुमान। यह Prashant Varma Cinematic Universe की अगली किश्त है जिसमे ऋषब शेट्टी भगवान हनुमान (Rishab Shetty As Hanuman) का किरदार निभा रहे हैं. यह कहानी आज के समय में घटेगी। कलयुग में बढ़ते पाप के प्रकोप को देखते हुए हनुमान अज्ञातवास से वापस लौटते दिखाई देंगे। यह फिल्म अक्टूबर में रिलीज हो सकती है.
जेलर 2
Jailer 2 Release Date: नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित और रजनीकांत, विद्या बालन, मोहनलाल स्टारर फिल्म जेलर 2 भी 2026 के आखिरी महीने में रिलीज होगी।
- अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

