Site icon SHABD SANCHI

SOUTH AFRICA VS PAKISTAN: पाकिस्तान के लिए किलर साबित हुआ भारतीय दोस्त!

आईपीएल के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो मिलर ने आईपीएल के पिछले 12 सीजन में कुल 130 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग तीन हजार रन बनाए हैं,

डरबन: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA VS PAKISTAN) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो गई है। सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जा रहा है।

दक्षिण अफ्रीका की पहली बल्लेबाजी

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हेनरिक क्लासेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 3 विकेट 28 रन पर ही खो दिए। इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली। उन्होंने मैदान के चारों ओर जमकर रन बटोरे।

SOUTH AFRICA VS PAKISTAN मैच में किलर साबित हुए मिलर

https://x.com/ProteasMenCSA/status/1866526349336428592?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1866526349336428592%7Ctwgr%5Eb3a10f0e4bd35c674a60e8672d9effbaae1c098f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.msn.com%2Fen-in%2Fsports%2Fcricket%2Fsa-vs-pak-david-miller-puts-on-a-fiery-batting-show-vs-pakistan-with-his-82-off-40%2Far-AA1vC34w

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA VS PAKISTAN) के लिए डेविड मिलर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। जब वह क्रीज पर आए तो दक्षिण अफ्रीका 10 रन पर 2 विकेट खो चुका था। इसके बाद डेविड मिलर ने टीम की पारी को संभाला और फिर तेज गति से रन बनाए और चौके-छक्के लगाए। उन्होंने 40 गेंदों में 205.00 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए। डेविड मिलर ने अपनी पारी में 4 चौके और 8 छक्के लगाए। इस पारी के दौरान डेविड मिलर ने अबरार अहमद के खिलाफ तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के भी लगाए।

IPL में जलवा बिखेरेंगे डेविड मिलर

डेविड मिलर आईपीएल के पिछले सीजन तक गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। लेकिन अब वह लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे। मिलर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे। वहीं, लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें खरीदने के लिए 7 गुना ज्यादा यानी 7.50 करोड़ रुपये खर्च किए। बताया गया कि ऋषभ पंत को भी लखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने खरीद लिया है। ऐसे में ये दोनों विस्फोटक खिलाड़ी अगले सीजन में एक साथ खेलते नजर आएंगे। उनके आईपीएल के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो मिलर ने आईपीएल के पिछले 12 सीजन में कुल 130 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग तीन हजार रन बनाए हैं और उनके नाम एक शतक और 12 अर्धशतक भी हैं।

यह भी पढ़ें- MOHAMMED SHAMI: तूफानी गेंदबाजी और दमदार बल्लेबाजी से ठोंका वापसी का दावा!

Exit mobile version