Site icon SHABD SANCHI

सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर पहली विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने बनाई जगह

दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर कटाया फाइनल का टिकट

दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर कटाया फाइनल का टिकट

दक्षिण अफ्रीका (Cricket South Africa) की क्रिकेट टीम त्रिनिदाद में 2024 टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) को हराकर 1998 के बाद पहली बार ICC पुरुष प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची। यह प्रोटियाज की आठ प्रयासों में पहली पुरुष विश्व कप (टी20, वनडे) सेमीफाइनल जीत है। अब उन्हें गुयाना में भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) मैच के विजेता का इंतजार है।

बॉलिंग पिच पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा, उन्होंने अफगानिस्तान को सिर्फ 11.5 ओवरों में 56 रनों पर ढेर कर दिया। ये उनका अब तक का सबसे कम टी20 स्कोर है। मार्को जेनसन (Marco Jansen) (3-16), कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) (2-14) और एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) (2-7) ने मिलकर सात विकेट लिए, जबकि तबरेज़ शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने अपने टूर्नामेंट के कुल विकेट में तीन और विकेट जोड़े, जिससे अफ़गानिस्तान की बल्लेबाज़ी पूरी तरह ध्वस्त हो गई। इसके बाद दक्षिण अफ़्रीका ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 67 गेंदें शेष रहते नौ विकेट से जीत हासिल की।

अहम पल:

बीच के ओवरों में दबदबा: दक्षिण अफ़्रीका के गेंदबाज़ों, ख़ास तौर पर नोर्किया और शम्सी ने अफ़गान पारी को जल्दी ही समेट दिया। नोर्किया ने दो और विकेट लिए, जबकि शम्सी ने निचले क्रम के तीन बल्लेबाजों को एलबीडब्लू फ़ैसलों के ज़रिए आउट किया।

संक्षिप्त स्कोर:

अगला कदम:

दक्षिण अफ्रीका पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचा है, जबकि अफगानिस्तान सेमीफाइनल में हार के बावजूद अपने प्रेरणादायक अभियान पर गर्व कर सकता है।

ये भी पढ़ेंः बाबर ने कि थी मैच फिक्स, अब PCB लेगी खबर?

Exit mobile version