SA vs PAK : साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को महज 2 विकेट के करीबी अंतर से हराकर पहली बार खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया। सेंचुरियन में खेले गए इस मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने कैगिसो रबाडा और मार्को जेनसन के बीच 9वें विकेट के लिए 51 रनों की नाबाद साझेदारी के दम पर हार को जीत में बदल दिया। वहीं, दूसरी पारी में मोहम्मद अब्बास के 6 विकेट भी पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सके।
अब्बास के सामने साउथ अफ्रीका लड़खड़ा गया। SA vs PAK
मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान को दूसरी पारी में 237 रनों पर आउट करने के बाद साउथ अफ्रीका को 148 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन अब्बास और खुर्रम शहजाद ने महज 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यहां से एडेन मार्करम और कप्तान टेम्बा बावुमा ने पारी को संभाला। चौथे दिन दोनों बल्लेबाजों ने 27 रनों के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाया। अफ्रीकी टीम बेहतर स्थिति में दिख रही थी लेकिन तभी मोहम्मद अब्बास ने मार्करम का विकेट ले लिया।
बावुमा की गलती से पारी लड़खड़ा गई।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका को सिर्फ 52 रन चाहिए थे, जबकि 6 विकेट बचे थे लेकिन यहां बावुमा ने ऐसी गलती की, जिससे पारी लड़खड़ा गई। वह अब्बास की गेंद पर बेवजह बड़ा शॉट खेलने गए और विकेटकीपर को कैच दे बैठे। इसके बाद उन्होंने एक और गलती की और रिव्यू नहीं लिया। रीप्ले में देखा गया कि गेंद उनके बल्ले की जगह जांघ के पैड पर लगी थी। यहां से अब्बास ने कहर बरपाया और अगली 11 गेंदों के अंदर साउथ अफ्रीका के 3 और विकेट गिर गए। अब्बास ने लगातार गेंदों पर डेविड बेडिंघम और कॉर्बिन बॉश को आउट कर पहली बार टेस्ट में 6 विकेट लिए।
जानसन और रबाडा ने छीन ली जीत | SA vs PAK
साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 99 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे और हार तय लग रही थी लेकिन यहां से मार्को जानसन-कागिसो रबाडा ने पैर जमा लिए। इसके बाद दोनों ने अब्बास समेत पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और टीम को जीत के करीब ले गए। एक बार जीत करीब लग रही थी, तभी रबाडा ने चौकों की बरसात कर दी। आमेर जमाल के ओवर में 11 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका जीत के बेहद करीब पहुंच गया था, जिसके बाद अब्बास की गेंद पर जेनसन ने चौका लगाकर टीम को सनसनीखेज जीत दिलाई। रबाडा महज 26 गेंदों पर 31 और जेनसन 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।
फाइनल में कब और किससे होगा मुकाबला?
WTC का फाइनल जून 2025 में लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका किस टीम से भिड़ेगा, यह अभी तय नहीं हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया रेस में हैं, जिनके बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज चल रही है। मेलबर्न टेस्ट में अभी आखिरी दिन का खेल होना बाकी है और इस मैच का नतीजा तय कर सकता है कि कौन इस फाइनल के करीब होगा।
Read Also : Dileep Shankar Died : मलयालम TV एक्टर Dileep Shankar का निधन, Hotel के कमरे में मिला शव