Site icon SHABD SANCHI

साउथ एक्टर विशाल ने CBFC को रिश्वत में दिए 6.5 लाख रुपए! अब क्या होगा?

CBFC-Actor-Vishal-6.5-Lakh-Bribe-min

CBFC-Actor-Vishal-6.5-Lakh-Bribe-min

Mark Antony CBFC Bribe Case: साउथ के जाने माने अभिनेता विशाल (Actor Vishal) इन दिनों अपनी फिल्म Mark Antony को लेकर चर्चा में है। हाल ही में रिलीज हुई विशाल की धमाकेदार एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। लेकिन इसी बीच विशाल एक चौंकाने वाला खुलासा करके सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल एक्टर ने एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। साउथ सुपरस्टार विशाल ने CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) पर घूस लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं. विशाल का कहना है कि CBFC ने उनकी फिल्म को रिलीज करने के एवज में रिश्वत मांगी थी.

सर्टिफेकट देने की एवज में मांगे 6.5 लाख रुपए

दरअसल सुपरस्टार Vishal की तमिल Sci-Fi फिल्म ‘मार्क एंथनी’ 15 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजाफाड़ कमाई कर रही है। अब ऐसे में विशाल उसे हिंदी में रिलीज करने की सोच सोच रहे हैं। लेकिन जब मेकर्स की टीम इस फिल्म की हिंदी रिलीज के लिए CBFC Mumbai गई तो वहां बैठे अधिकारीयों ने इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने की एवज में घूस की डिमांड रख दी. और अपनी फिल्म को रिलीज करने के लिए एक्टर को रिश्वत देनी भी पड़ गई.

विशाल ने X (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए मुंबई के CBFC अफसर पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं.

विशाल ने लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए बताया-

भ्रष्टाचार को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया जाना ठीक है। लेकिन असल जिंदगी में नहीं. हजम नहीं हो रहा. खासकर सरकारी दफ्तरों में. और CBFC मुंबई कार्यालय में तो और भी बुरा हो रहा है। मुझे मेरी फिल्म मार्क एंटोनी हिंदी वर्जन के लिए 6.5 लाख का भुगतान करना पड़ा। 2 लेनदेन हुए. स्क्रीनिंग के लिए 3 लाख और सर्टिफिकेट के लिए 3.5 लाख। अपने करियर में कभी भी इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा। भुगतान करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था क्योंकि बहुत अधिक दांव पर लगा हुआ था। इसे महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री और मेरे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी के ध्यान में ला रहा हूँ। ऐसा करना मेरे लिए नहीं बल्कि भविष्य के निर्माताओं के लिए है। मेरी मेहनत की कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई??? बिलकुल नहीं। सबके सुनने के लिए साक्ष्य नीचे। आशा है कि हमेशा की तरह सत्य की जीत होगी।

विशाल के इस पोस्ट के बाद सरकार ने इस मामले को गंभीरता से ले लिया है. CBFC के बर्ताव को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर्स और एक्टर अपनी असहमति तो व्यक्त करते ही रहते हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक्टर ने CBFC के अधिकारीयों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं. पता चला है कि सरकार ने CBFC के जिम्मेदारों की तलब कर लिया है.

Exit mobile version