Sonu Sood: कांवड़ यात्रा नेमप्लेट पर सोनू सूद का ट्वीट, दिया रामायण का हवाला! लोगों ने किया जमकर ट्रोल

Sonu sood

भारत में चल रही कांवड़ यात्रा के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने दुकानों और ठेलो पर मालिक के नाम लिखने के आदेश दिया, जिसको लेकर देश भर में काफी विवाद चल रहा है। विवाद के बीच में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने इस बात पर टिप्पड़ी कर के रामायण का उदाहरण दे दिया, जिसको लेकर लोगो ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने भी उनके ट्वीट पर पलटवार कर दिया। इन्ही बातों को लेकर सोशल मिडिया प्लेटफार्म X पर काफी विवाद चल रहा है और X पर समर्थकों और ट्रोलर्स का घमासान मचा हुआ है।

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर सोनू सूद ने क्या कहा?

कांवड़ यात्रा के शुरू होने से पहले उतर प्रदेश सरकार के आदेश पर काफी लोग समर्थन करते हुए दुसरे धर्म के लोगो के ढाबे या होटल पर खाना बनाने की काफी सारी वीडियो को शेयर कर रहें हैं। सोनू सूद ने उन्ही वीडियो में से किसी एक वीडियो पर रीट्वीट करते हुए लिखा की ;

”हमारे भगवन राम ने सबरी के झूठे बेर खाएं है तो मै क्यों नहीं खा सकता। हिंसा को अहिंसा से जीता जा सकता है ताकि मानवता बरक़रार रहे।”

सोनू सूद के इस ट्वीट को लेकर X पर बवाल मचा हुआ है, सोनू सूद को इसकी वजह से कई लोग ट्रोल कर रहें है और कुछ लोग मानवता को उनका उद्देश्य समझ कर समर्थन कर रहे हैं। एक्टर के इस ट्वीट पर कंगना रनौत ने रीट्वीट करते हुए लिखा की ;

”सोनू सूद अपनी खुद की रामायण को डायरेक्ट करेंगे वो भी धर्म को लेकर अपनी व्यक्तिगत सोच के हिसाब से। क्या बात है, बॉलीवुड से एक और रामायण। ”

इससे पहले 19 जुलाई को एक्टर ने में प्लेट के ही मामले पर एक ट्वीट करते हुए लिखा था की ”हर जगह ‘HUMANITY ‘ नाम का एक ही नेम प्लेट होना चाहिए ”

इस ट्वीट का रिस्पॉन्स देते हुए कंगना ने रिट्वीट किया की ”मानती हूँ। अब हलाल की जगह ”HUMANIYTY” को होना चाहिए।”

कांवड़ यात्रा को लेकर चल रहे इसी विवाद में लोग सोनू सूद को लगातार कई वीडियो का हवाला देकर ट्रोल कर रहें हैं और जमकर वीडियो के ज़रिये लोग सोनू को कह रहें है की ;

‘थूंकि हुई रोटी और खाने को सोनू सूद को खाना चाहिए क्योंकि मानवता ज़रूरी है।’

वहीँ एक लड़के के नाली से फल धोकर बेचने के वीडियो को ट्वीट कर लिखा गया की ; ‘सोनू सूद के लिए सबसे अच्छा प्रोटीन सोर्स है।’

एक वीडियो जिसमे एक आदमी अपने आमों पर पेशाब कर के उन्हें बेच रहा था, उस पर लिखा गया कि ‘प्लीज़ ये पेशाब वाले आम सोनू सूद को भेजे जाएँ क्योंकी humanity ज़रूरी है।’

वीडियो के ज़रिये ट्रोल किये जाने के साथ वहीं सोशल मिडिया प्लेटफार्म X पर ही सोनू को कोरोना काल में लोगो की मदद करने की वजह से कुछ लोग उनके सपोर्ट में भी खड़े हैं। महिमा यादव नाम की एक यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा की ‘आज वही सोनू सूद है जिसने बिना किसी धर्म-जाति के भेद-भाव के लोगो को मदद की थी, आज उसी मसीहा को कुछ अंधभक्त और नफरती ट्रोल कर रहें हैं।’

लोगो के लगातार ट्रोलिंग को देखकर सोनू सूद ने कहा की, ”मैंने थूकने वालों को सही नहीं कहा, पर इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें। जितना समय हम दूसरों को समझाने पर लगाते हैं उतना समय हम ज़रुरतमंदो पर लगा दें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *