Site icon SHABD SANCHI

Sonu Kakkar News: कक्कड़ परिवार में दरार? सोनू कक्कड़ का भावुक बगावतनामा

Sonu Kakkar News

Sonu Kakkar News

Sonu Kakkar News: पिछले कुछ समय से म्यूजिक इंडस्ट्री की चमक धमक के पीछे छुपे अंधकार बाहर आ रहे हैं। कुछ समय पहले ही जहां अरमान मल्लिक के भाई अमाल मल्लिक(amaal mallik) ने अपने आप को अपने परिवार से अलग कर दिया था और इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी पोस्ट साझा की थी। इसी क्रम में एक और मिलता जुलता मुद्दा हाल ही में सामने आया है और इस बार यह मुद्दा कक्कड़ परिवार का है। जी हाँ, वही कक्कड़ परिवार जिसमें तीन चमकते सितारे अब तक नाम कमा रहे हैं सोनू कक्कड़, टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़(tony kakkar and neha kakkar).

Sonu Kakkar News

सोनू कक्कड़ ने ऐसा क्या कहा और क्यों कहा?

बता दें हाल ही में सोनू कक्कड़ ने एक चौंकाने वाला सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से रिश्ता खत्म करने की बात कही(sonu kakkar latest news). हालांकि कुछ ही देर में उन्होंने अपनी यह पोस्ट डिलीट भी कर दी पर तब तक यह पोस्ट काफी वायरल हो चुकी थी और लोग इस पर बातें करना शुरू कर चुके थे। अपनी पोस्ट में सोनू कक्कड़ ने लिखा था कि “आप सभी को यह बताते हुए मुझे दुख हो रहा है कि अब मैं दो टैलेंटेड सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूँ”

और पढ़ें: Charu Asopa Selling Clothes Online: कपड़े बेचने वाले वायरल वीडियो को लेकर चारु ने दी यह सफाई

सोनू कक्कड़ द्वारा शेयर की गई इस इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर कक्कड़ परिवार के बीच मतभेदों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट कह रहे हैं तो कुछ लोग इसे गंभीर पारिवारिक विवाद बता रहे हैं। बता दें,हाल ही में टोनी कक्कड़ के बर्थडे पर भी जहां सारा कक्कड़ परिवार दिखा वहां सोनू कक्कड़ और उनके पति दिखाई नहीं दिए। हालांकि सोनू कक्कड़ का करियर भी कुछ पीछे नहीं रहा है। सोनू कक्कड़ भी बॉलीवुड और अन्य भाषा में काफी सुपरहिट गाने दे चुकी हैं। परंतु क्या अमान मल्लिक की तरह भी सोनू कक्कड़ किसी तनाव से घिरी हुई हैं? या उन पर किसी प्रकार का दबाव बनाया जा रहा है? यह स्थिति साफ नहीं हो पा रही है।

कक्कड़ भाई बहन के बीच चल रहा अटेंशन वॉर?

सोशल मीडिया जानकारो की माने तो कहा जा रहा है कि पिछले कुछ समय से सोनू खुद को ग्लैमरस सिबलिंग्स ड्यूओ से अलग-अलग महसूस कर रही थी। उन्हें टोनी और नेहा की तरह स्टारडम नहीं मिल रहा था जिसकी वजह से भाई बहनों के बीच में अटेंशन वार भी शुरू हो गया था। यहां तक की गॉसिप की गलियारों में यह भी खबर चल रही है कि सोनू कक्कड़ को पिछले कुछ समय से बड़े प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया जा रहा था। ऐसे में लंबे समय से म्यूजिक वीडियो में उनका ना दिखाना और उनकी गैर मौजूदगी की वजह से ही कहीं उन्होंने यह निर्णय तो नहीं ले लिया?

हालांकि नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ इस मामले में अब तक चुप है। परंतु सोशल मीडिया में इस मामले को काफी उछाला जा रहा है जहां कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट और ड्रामा करार दे रहे हैं तो कुछ लोग सच में सोनू कक्कड़ को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

Exit mobile version