Rajya Sabha election results: राजस्थान से राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की सोनिया गांधी समेत भाजपा के मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा में चौथा कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं था. 20 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी. नाम वापसी का तय समय पूरा होने के बाद तीनों प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.
राजस्थान से राज्यसभा चुनाव में सोनिया गांधी समेत तीनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. इन तीनों सदस्यों कांग्रेस की सोनिया गांधी, भाजपा के मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया निर्वाचित घोषित किए गए हैं. सोनिया गांधी के निर्वाचन का प्रमाण-पत्र लेने के लिए पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा विधानसभा पहुंचे थे. वहीं भाजपा के मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया अपना निर्वाचन प्रमाण-पत्र लेने खुद वहां पहुंचे। रिटर्निंग ऑफिसर महावीर प्रसाद ने उन्हें प्रमाण-पत्र सौंपा।
राजस्थान के कोटे की 10 सीटों में से 3 के लिए चुनाव हुए हैं. इन तीनों सीटों में से भाजपा ने दो ही सीट के लिए अपने प्रत्याशी मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया को चुनाव मैदान में उतारा था. वहीं एक सीट के लिए कांग्रेस ने अपनी पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को चुनाव मैदान में खड़ा किया था. 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा में चौथा कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं था.
20 फरवरी नाम वापसी की अंतिम तारीख थी. नाम वापसी का निर्धारित समय निकल जाने के बाद स्थिति बिलकुल साफ़ हो गई. उसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने तीनों प्रत्याशियों को निर्विरोध घोषित कर दिया। कांग्रेस ने पिछली बार पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा भेजा था. सिंह का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब सोनिया गांधी को पार्टी के लिए राजस्थान को सबसे सुरक्षित मानते हुए यहां से राज्यसभा भेजा गया है.
हाल ही में सोनिया गांधी को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरवाने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत राहुल और प्रियंका गांधी भी जयपुर पहुंचे थे. यहां आने के बाद सोनिया गांधी ने विधानसभा की पक्ष लॉबी में कांग्रेस के विधायकों की बैठक ली थी. चूंकि तीन सीटों के तीन सीटों के लिए तीन ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में होने के कारण तीनों का निर्विरोध निर्वाचन पहले से तय माना जा रहा था. अब सभी की नजरें लोकसभा चुनावों पर लगी हैं.