Sonia Gandhi Kerala BJP Panchayat Election: राजनीति में ट्विस्ट तो बहुत आते हैं, लेकिन केरल के मुनार में ऐसा ‘नाम वाला’ धमाका हुआ है कि हंसते-हंसते वोटरों के पेट दर्द हो गए! हां जी, भाजपा ने पंचायत चुनाव के लिए एक ‘सोनिया गांधी’ को टिकट थमा दिया है। भाई, ये वही सोनिया गांधी नहीं हैं जो कांग्रेस की ‘मां’ हैं, बल्कि एक 34 साल की लोकल लेडी, जिनका नाम पापा ने 1991 में कांग्रेस की सोनिया से इंस्पायर्ड होकर रखा था। अब सोचिए, पिता कांग्रेस के दीवाने थे, बेटी शादी के बाद बीजेपी की ‘बहू’ बन गई। ये तो वैसा ही है जैसे ‘राहुल’ नाम का लड़का अचानक ‘मोदी’ भक्त हो जाए – शॉकिंग, लेकिन मसालेदार!
दरअसल, ये ‘मिनी सोनिया’ नाम की सोनिया गांधी मुनार की रहने वाली हैं। उनके पिता दुरे राज कांग्रेस के चहेते वर्कर थे, जिन्होंने बेटी का नाम रखते वक्त सोचा होगा, “बेटी बनेगी नेत्री!” लेकिन किस्मत का फेर देखिए – सोनिया ने शादी की सुभाष से, जो भाजपा के पंचायत जनरल सेक्रेटरी हैं और खुद पुराने चुनाव में बीजेपी के टिकट पर लड़े थे। शादी के बाद सोनिया ने सोचा, “चलो, ससुराल की राजनीति ट्राई कर लें!” और हो गया कमाल। अब वो नल्लाथानी वॉर्ड से भाजपा की उम्मीदवार हैं। पोस्टर देखकर वोटर चौंक जाते हैं – “अरे, सोनिया गांधी? ये तो बीजेपी में? क्या कांग्रेस ने अपना ‘ब्रेन’ खो दिया?
ये चुनाव 9 और 11 दिसंबर को हो रहे हैं, रिजल्ट 13 को आएंगे। केरल में ये पंचायत इलेक्शन असल में विधानसभा चुनाव का ‘ट्रेलर’ है, जहां कांग्रेस LDF को घेरना चाहती है। लेकिन भाजपा का ये ‘नाम वाला’ दांव ने सबका दिमाग घुमा दिया। कांग्रेस की उम्मीदवार मंजुला रमेश को अब लग रहा होगा, “मेरा नाम तो मंजुला है, लेकिन वोटर सोनिया-सोनिया चिल्ला रहे हैं!” (Kerala Panchayat Polls) एक वोटर ने मजाक में कहा, “पोस्टर देखा तो लगा, सोनिया मैडम दिल्ली से मुनार आ गईं। लेकिन ये वाली तो चाय की दुकान पर मिली!” हाहाहा, राजनीति में नाम का जादू ही तो है – कभी जीत दिलाता है, कभी कन्फ्यूजन!
वैसे, ये पहली बार नहीं जब नाम ने तहलका मचाया। याद है, ‘अमित शाह’ नाम का एक लड़का यूपी में था, जो SP का सपोर्टर निकला? लेकिन यहां तो पूरा ‘सोनिया गांधी’ पैकेज है – नाम, बैकग्राउंड, और ट्विस्ट! भाजपा वाले चुपके से मुस्कुरा रहे हैं, क्योंकि ये नाम ने लोकल इलेक्शन को नेशनल मीम बना दिया। कांग्रेस वाले भड़क गए हैं, कह रहे हैं, “ये नाम का दुरुपयोग है!” लेकिन सोनिया (बीजेपी वाली) का जवाब सीधा – “मेरा नाम मेरा हक है, वोट दो तो नाम बदल दूं?” अरे वाह, क्या डायलॉग!
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
Facebook: https://www.facebook.com/shabdsanchi
Instagram: https://instagram.com/shabdsanchiofficial
YouTube: https://youtube.com/@ShabdSanchi
Twitter: https://twitter.com/shabdsanchi
