Site icon SHABD SANCHI

MP: सोनम के गहने राजा के परिवार को लौटाए, थाने में हुई लिखा-पढ़ी

indore news

indore news

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजेंद्र नगर पुलिस और पंचायत की मौजूदगी में गहने वापस कर दिए गए हैं। हालांकि, मंगलसूत्र और अंगूठी अभी शिलांग पुलिस के पास हैं, जिन्हें पुलिस द्वारा लौटाए जाने के बाद परिजन वापस करेंगे। राजा के परिवार को शादी में दी गई महंगी कार और नकदी की मांग सोनम के परिजनों ने नहीं की है।

Raja Raghuvanshi Murder Case: शादी के 11 दिन बाद राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में जेल में बंद सोनम रघुवंशी के परिजनों ने राजा के परिवार को गहने लौटा दिए हैं। शादी में सोनम को मंगलसूत्र, सोने का हार, चूड़ियां, अंगूठी और अन्य आभूषण राजा के परिजनों ने दिए थे। राजेंद्र नगर पुलिस और पंचायत की मौजूदगी में गहने वापस कर दिए गए हैं। हालांकि, मंगलसूत्र और अंगूठी अभी शिलांग पुलिस के पास हैं, जिन्हें पुलिस द्वारा लौटाए जाने के बाद परिजन वापस करेंगे। राजा के परिवार को शादी में दी गई महंगी कार और नकदी की मांग सोनम के परिजनों ने नहीं की है। सोनम के पिता ने कहा, “हमने बेटी को दान दिया था, उसे हम वापस नहीं ले सकते।”

मायके में छोड़े गए गहने

शादी में मिले गहनों में से सोनम केवल मंगलसूत्र और अंगूठी अपने साथ ले गई थी, बाकी गहने उसने मायके में छोड़ दिए थे। राजा के परिजनों की मांग पर सोनम के परिवार ने ये गहने राजेंद्र नगर पुलिस की मौजूदगी में लौटा दिए।

दो मंगलसूत्र पर सवाल

शादी में राजा के परिवार ने एक मंगलसूत्र दिया था, लेकिन सोनम के पास दो मंगलसूत्र पाए गए। पुलिस ने इसे जांच का हिस्सा बनाया है। राजा के भाई विपिन का दावा है कि संभवत: राजा की हत्या के बाद सोनम ने इंदौर में अपने प्रेमी राज कुशवाहा से शादी कर ली और दूसरा मंगलसूत्र उसी का है।

गोविंद शिलांग जाएगा

सोनम का भाई गोविंद अपनी बहन से मिलने शिलांग जाएगा। उसने कहा, “पुलिस जांच में सोनम को हत्याकांड की आरोपी माना गया है। मैं खुद उससे मिलकर सच जानूंगा। अगर वह गलत है तो उसे सजा मिलेगी, लेकिन अगर वह बेकसूर है तो मैं उसके साथ खड़ा रहूंगा।”

Exit mobile version