Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलांग कोर्ट ने सोनम रघुवंशी की जमानत याचिका खारिज की

Raja Raghuvanshi Murder Case

Sonam Raghuvanshi’s Bail Rejected: शिलांग कोर्ट ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि सोनम द्वारा किया गया कृत्य बेहद अमानवीय और क्रूर था। शिलांग पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें खुलासा हुआ कि सोनम ने शादी से पहले ही अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। शादी के तुरंत बाद सोनम ने खुद शिलांग का हनीमून प्लान बनाया। हत्या के बाद सोनम इंदौर में राज के घर रुकी और बाद में गाजीपुर पहुंची। राजा के परिजनों ने जमानत का विरोध किया। कोर्ट ने हत्या के आरोप तय कर दिए हैं।

Sonam Raghuvanshi’s Bail Rejected: शिलांग कोर्ट ने इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने माना कि सोनम द्वारा किया गया कृत्य बेहद अमानवीय और क्रूर था, इसलिए उसे जमानत देना उचित नहीं होगा।

परिवार ने जमानत का किया था कड़ा विरोध

सुनवाई के दौरान राजा रघुवंशी के परिजनों ने सोनम को जमानत देने का जोरदार विरोध किया। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि सोनम के परिजन जेल से बाहर निकलवाने में उसका पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सोनम अकेले इतनी बड़ी जमानत याचिका दायर नहीं कर सकती थी।

शिलांग पुलिस ने दायर की थी विस्तृत चार्जशीट

इस मामले में शिलांग पुलिस ने अदालत में एक विस्तृत चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें हत्या की पूरी साजिश, घटनाक्रम और हत्या के बाद सोनम के ठिकानों का जिक्र किया गया है। चार्जशीट के अनुसार, अदालत ने सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और अन्य सहयोगियों पर हत्या के आरोप भी तय कर दिए हैं।

शादी के तुरंत बाद बनाई गई थी हत्या की साजिश

पुलिस चार्जशीट में खुलासा किया गया है कि सोनम ने शादी से पहले ही अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की योजना बना ली थी। शादी के कुछ दिनों बाद सोनम ने खुद ही शिलांग हनीमून का प्लान बनाया और टिकट भी बुक किए। हत्या से पहले सोनम ने अपना पर्सनल सामान भरा सूटकेस राज कुशवाहा को सौंप दिया था, जिसे राज ने अपने दोस्त विशाल चौहान के पास रखवा दिया था।

हत्या के बाद सोनम इंदौर में राज के घर रुकी

चार्जशीट के मुताबिक, सोनम के इशारे पर राज कुशवाहा के दोस्त विशाल चौहान, आनंद और आकाश ने राजा पर हमला किया और उन्हें घायल अवस्था में खाई में फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद सोनम सीधे इंदौर पहुंची और पहले राज कुशवाहा के घर रुकी। बाद में राज ने उसे लसुड़िया थाना क्षेत्र के एक फ्लैट में रखा। अंत में सोनम गाजीपुर पहुंची, जहां से इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।

परिवार ने जताई उम्मीद, कहा – कोर्ट से जल्द मिलेगा न्याय

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, “हम शुरू से ही कह रहे थे कि शादी के कुछ दिनों बाद ही सोनम ने शिलांग की टिकट बुक करवा दी थी। नई शादी होने के कारण हमें शक नहीं हुआ, लेकिन अब शिलांग पुलिस और कोर्ट से हमें पूरा भरोसा है कि हमें जल्द न्याय मिलेगा और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *