Sonam Kapoor’s second pregnancy news: बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने एक बार फिर फैंस को सरप्राइज दे दिया है। 40 साल की उम्र में उन्होंने दूसरे बच्चे की प्रेग्नेंसी की धमाकेदार घोषणा की है। पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ मिलकर सोनम ने इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें बेबी बंप पर हाथ रखते हुए ‘मदर’ लिखा और एक किसिंग इमोजी जोड़ा। यह ऐलान देखते ही फैंस और सेलेब्स की बधाइयों की बाढ़ आ गई। सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) की शादी 2018 में हुई थी। शादी के चार साल बाद 2022 में उनके बेटे वायु (Vayu) का जन्म हुआ था। अब तीन साल बाद कपूर खानदान में दोबारा किलकारी गूंजने वाली है। सोनम अपनी प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्रायमेस्टर में हैं और उनकी ‘प्रेग्नेंसी ग्लो’ फोटोज में साफ झलक रही है।
बेबी बम्प दिखते हुए Sonam Kapoor ने दिए स्टाइलिश पोज़
सोनम ने रेगुलर पोस्ट की बजाय 11 स्टनिंग फोटोज का कलेक्शन शेयर किया। पिंक पेंसिल कट स्कर्ट, ब्लेजर, हैंडबैग और ब्लैक सनग्लासेस में वो परफेक्ट फैशन आइकॉन लग रही हैं। हर फोटो में बेबी बंप हाइलाइट करते हुए पोज देती नजर आईं। यह पहली बार नहीं जब सोनम ने प्रेग्नेंसी को स्टाइल से सेलिब्रेट किया। पहली प्रेग्नेंसी में उन्होंने अबू जानी-संदीप खोसला का आइवरी आउटफिट पहना था, जो मेटरनिटी फैशन का नया ट्रेंड सेट कर गया।
सेलेब्स की बधाइयां: कपूर फैमिली में खुशी की लहर
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra): “मामासिटा” लिखकर प्यार लुटाया।
करीना कपूर (Kareena Kapoor): “सोना और आनंद” कहते हुए दिल जीत लिया।
पत्रलेखा (Pattralekhaa): न्यू मॉम होने के नाते खास अफेक्शन शो किया।
