इंदौर। बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की सूत्रधार रही राजा की पत्नी सोनम और उसका प्रेमी राज कुशवाहा के नित नए खुलासे हो रहे है। पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नई-नई जानकारिया सामने आ रही है। इंदौर क्रांइम ब्रांच एवं शिलॉग की पुलिस इंदौर में सभी पहलुओं पर इसमें जानकारी ले रही है। खबरों के तहत सोनम का हवाला कारोबार भी सामने आ रहा है। इसके लिए उसने खुद का ऑफिस भी खोल रखा था।
हवाला कारोबार में मदद करके सोनम के करीब आया राज
सोनम प्लाईवुड कारोबार में अपने परिवार की मदद करती थी। जानकारी के तहत इसी बीच उसने हवाला का कारोबार भी शुरू कर दिया। इस कारोबार में राज कुशवाहा सोनम का पूरा काम ईमानदारी कर रहा था। इस कारोबार में सोनम को काफी फायदा भी हो रहा था। इस कारोबार के चलते ही पांच माह पहले राज और सोनम करीब आए थे। सोनम ने स्कीम नंबर 54 में अपना खुद का ऑफिस भी दो माह पहले ही खोला था। बताते है कि उसके ऑफिस में तकरीबन 7 कर्मचारी काम भी कर रहे थें। उसके कार्यालय में ज्यादातर युवतियां थी। आसपास के लोगों को बताया गया था कि दफ्तर में शेयर से जुड़ा काम होता है लेकिन यहां पर हवाला का कारोबार चल रहा था। शिलांग की पुलिस ने इसकी भी जांच की है।
सहेली और सोनम की मां पर राजा के परिवार वालों को शंका
राजा हत्याकांड में अब उसके परिवार के लोग नार्को टेस्ट की मांग कर रहे है। उन्हे आशंका है कि इस हत्याकांड की जानकारी सोनम की मां और उसकी एक करीबी सहेली को भी थी। घटना के बाद से सोनम की सहेली गायब हैं। यही वजह है कि राजा के परिवार के लोग लगातार पुलिस से मांग कर रहे है कि सोनम के परिवार वालों के साथ ही उसकी सहेली से भी इस मामले में पुलिस पूछताछ करे और अगला एक्शन लें। ज्ञात हो कि शिलांग की पुलिस इंदौर में राजा हत्याकांड को लेकर जांच कर रही है। हत्या के बाद इंदौर में रही सोनम और उससे जुड़े सभी पहलुओं पर भी पुलिस का फोकस है, हांलाकि पुलिस अभी जांच की बात कह रही है और पुलिस की जांच के बाद सभी तथ्यों की सच्चाई सामने आएगी।