King Movie Update: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म का हर कोई इंतजार कर रहा है, बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान अपनी मोस्ट चर्चित फिल्म किंग को लेकर लाइमलाइट में हैं, रोजाना फिल्म से जुड़ी कुछ न कुछ दिलचस्प अपडेट सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस खुश हो जाते हैं। वहीं अब किंग की शूटिंग से जुड़ी अपडेट भी आ गई है, साथ ही यह भी खबर आ रही है कि फिल्म में कौन सी एक्ट्रेस नजर आएंगी।
दीपिका पादुकोण नहीं आएंगी नजर
पिछले दिनों ही खबरें आईं थीं कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग में दीपिका पादुकोण एक खास रोल अदा करते दिखाईं देंगी, बताया गया कि दीपिका पादुकोण फिल्म में सुहाना खान की मां का रोल निभाएंगी, लेकिन अब खबर आ रही है कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगी, बल्कि मेकर्स ने दूसरी अदाकारा को अप्रोच किया है।
किंग मूवी की एक्ट्रेस को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार अब दीपिका पादुकोण की जगह अभिनेत्री सोनम बाजवा नजर आ सकतीं हैं, जी हां! दीपिका पादुकोण इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी, बल्कि सोनम बाजवा शाहरुख खान के ऑपोजिट नजर आ सकतीं हैं। इसके अलावा शूटिंग पर जो अपडेट सामने आया है, उसकी मानें तो किंग मूवी की शूटिंग मई 2025 में शुरू होगी, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने जी खुलासा किया कि किंग मूवी की शूटिंग मई 2025 में शुरू होगी।
किंग मूवी स्टार कास्ट और रिलीज डेट
किंग मूवी में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और सुहाना खान के साथ ही अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी मुख्य किरदारों में हैं। अभिषेक बच्चन इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं, शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन का आमना सामना होगा, जिसके लिए दर्शक अभी से ही बहुत अधिक एक्साइटेड हैं। सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म 2026 की ईद पर रिलीज हो सकती है।