Sonakshi Sinha angry on Mukesh Khanna: भीष्म पितामह और शक्तिमान जैसे शानदार किरदारों के लिए मशहूर मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में नजर आते रहते हैं. इसी बीच एक बार फिर मुकेश खन्ना सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने केबीसी में भगवान हनुमान से जुड़े सवाल का जवाब सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) के न दे पाने पर टिप्पणी की थी, इस दौरान उन्होंने उनकी परवरिश को लेकर भी बात की थी. अब इस मामले में सोनाक्षी सिन्हा ने अपना रिएक्शन दिया है और अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए उन्होंने एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) पर निशाना साधा है.
सोनाक्षी सिन्हा ने किया पोस्ट:
आपको बता दें, इस मामले को लेकर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल स्टोरी पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) पर निशाना साधा. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, उन्होंने हाल ही में मुकेश खन्ना का एक बयान पढ़ा जिसमें उन्होंने कहा था कि यह उनके पिता की गलती थी कि एक्ट्रेस रामायण से जुड़े सवाल का सही जवाब नहीं दे पाईं. सोनाक्षी यह भी लिखती हैं कि वह मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को याद दिलाना चाहती हैं कि उस दिन शो में उनके साथ हॉट सीट पर दो और महिलाएं थीं, उन्हें भी इस सवाल का जवाब नहीं पता था. लेकिन उन्होंने बार-बार सोनाक्षी का ही नाम लिया.
ये भी पढ़े: Allu Arjun ने जेल से निकलते ही मांगी माफी, कहा- ‘पीड़ित परिवार के प्रति…’
अपनी गलती मानते हुए सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) यह भी लिखती हैं कि, हां उस दिन वह ब्लैंक थीं, भूल जाना इंसान की फितरत है… संजीवनी बूटी कौन लाया … लेकिन आपको लगता है कि आप भगवान राम की क्षमा की शिक्षा को भूल गए हैं. आगे एक्ट्रेस लिखती हैं कि, अगर भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, कैकेयी को माफ कर सकते हैं. अगर वह युद्ध के बाद रावण को माफ कर सकते हैं, तो आप भी ये छोटी-छोटी बातें छोड़ सकते हैं. मुझे आपकी माफी की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़े: Raj Kapoor की 100वीं जयंती पर PM Modi ने दी श्रद्धांजलि, एवरग्रीन एक्टर को बताया ‘कल्चरल एम्बेसडर’
सोनाक्षी ने अपने पिता के संस्कारों को किया याद
इतना ही नहीं सोनाक्षी सिन्हा यह भी लिखती हैं कि इस मुद्दे को बार-बार नहीं उठाना चाहिए. एक्ट्रेस ने लिखा कि, वह जरूर चाहती हैं कि वे इसे भूल जाएं और एक ही घटना को बार-बार सामने लाना बंद करें, ताकि एक्ट्रेस और उनका परिवार खबरों में रहे. आखिर में एक्ट्रेस लिखती हैं, अगली बार जब मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) एक्ट्रेस सोनाक्षी को उनके पिता द्वारा दिए गए संस्कारों के बारे में कुछ कहने का फैसला करें, तो कृपया याद रखें कि यह उन संस्कारों की वजह से है कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह बहुत सम्मानजनक है. एक्ट्रेस (Sonakshi Sinha) ने आगे लिखा कि वह मुकेश खन्ना को शुभकामनाएं, धन्यवाद और सम्मान के साथ अपनी पोस्ट पूरी करती हैं.