Sonakshi Sinha Wedding: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के लिए 23 जून का दिन बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन वह अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करेंगी। सोनाक्षी सिन्हा 23 जून के दिन ही अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग सात फेरे लेने जा रहीं हैं, जहां एक तरफ सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर इतनी चर्चा हो रही है, वहीं एक हैरान कर वाली बात सामने आई है। दरअसल सोनाक्षी सिन्हा की मां और भाई ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद से यही कयास लगाए जा रहें हैं कि सोनाक्षी की शादी से उनके घरवाले नाखुश हैं।
सोनाक्षी सिन्हा से नाराज हैं मां और भाई
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरें जब से सामने आईं हैं, आएं दिन शादी से जुड़ा कुछ न कुछ नया अपडेट सामने आ रहा है। शादी से जुड़ी तैयारियों के साथ ही यह भी सुनने में आया कि सोनाक्षी का परिवार जहीर संग उनकी शादी को लेकर खुश नहीं है, वहीं सोनाक्षी सिन्हा की मां और भाई के इस एक्शन से यह बात सही होती नजर आ रही है।
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा की मां और भाई ने एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है और इसकी वजह यही बताई जा रही है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की वजह से सोनाक्षी के घरवाले नाखुश हैं। हालांकि अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता, लेकिन तमाम यूजर्स का यही कहना है कि सोनाक्षी एक मुसलमान से शादी कर राही हैं, इसी वजह से घरवाले एक्ट्रेस की शादी से खुश नहीं हैं।
सोनाक्षी की शादी में शामिल होंगे घरवाले
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को सात फेरे लेंगे, ऐसे में अब इस बात की भी चर्चा होने लग गई है कि क्या सोनाक्षी सिन्हा और जहीर की शादी में घरवाले शिरकत करेंगे, क्योंकि मां और भाई ने तो शादी से पहले ही सोनाक्षी सिन्हा को अनफॉलो कर बड़ा हिंट दे दिया है कि वे सोनाक्षी की शादी से खुश नहीं हैं। वहीं कुछ समय पहले खबर थी कि सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा भी शादी में शामिल नहीं होंगे, लेकिन फिर खबरें आईं कि सोनाक्षी सिन्हा के पिता शादी जरूर अटेंड करेंगे, अब ये तो 23 जून को ही पता चलेगा।