Site icon SHABD SANCHI

Zaheer Iqbal से Sonakshi Sinha करती है ज्यादा प्यार, एक्ट्रेस की मां ने किया खुलासा…

Sonakshi Sinha loves Zaheer Iqbal

Sonakshi Sinha loves Zaheer Iqbal

Sonakshi Sinha loves Zaheer Iqbal more: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं. लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे इस कपल के बीच बेशुमार प्यार है. ये कपल अक्सर अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. शादी के बाद जहीर और सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) लगातार कहीं न कहीं ट्रिप पर साथ नजर आते हैं, जिसकी तस्वीरें ये कपल शेयर करता रहता है. हालांकि इनके प्यार को देखकर ये अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि ये सोनाक्षी और जाहिर (Zaheer Iqbal) अपने अपने साइड से कपल एक-दूसरे से ज्यादा प्यार करता है. लेकिन एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की मां ने खुलासा किया है कि जहीर इकबाल को उनकी पत्नी यानी सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ज्यादा प्यार करती हैं. जी हां, एक शो के दौरान एक्ट्रेस की मां पूनम सिन्हा ने इस बात का खुलासा किया है.

पूनम सिन्हा ने किया खुलासा:

आपको बता दें, हाल ही में दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपनी पत्नी पूनम सिन्हा, बेटी सोनाक्षी सिन्हा और दामाद जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आए. एपिसोड के दौरान सभी ने खूब मस्ती की और बातें भी कीं. इस दौरान एक्ट्रेस की मां पूनम सिन्हा ने अपनी बेटी और दामाद का जिक्र किया. पूनम सिन्हा ने बताते हुए कहा कि, ‘मेरी मां ने कहा था कि हमेशा उससे शादी करो जो तुम्हें सबसे ज्यादा प्यार करता हो. मैंने वो सुना और किया भी. लेकिन मेरी बेटी ने क्या किया? उसने उससे शादी की जिससे वो सबसे ज्यादा प्यार करती है.’ इस पर रिएक्ट करते हुए सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) ने कहा, ‘ये थोड़ा डिपेंडेबल है. जहीर को लगता है कि वो मुझसे ज्यादा प्यार करता है. मुझे लगता है कि मैं उससे ज्यादा प्यार करती हूं. अब इस मामले को कौन सुलझाएगा?’

सोनाक्षी ने अपनी लव स्टोरी का किया जिक्र:

गौरतलब है कि, कुछ समय पहले सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की थी और उन्होंने बताया था कि, उन्होंने एक हफ्ते के अंदर ही जहीर को आई लव यू कह दिया था. इसके आगे एक्ट्रेस (Sonakshi Sinha) ने बताया था कि, जहीर से मिलने से पहले उनके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ था. वो हमेशा अपना समय लेती थीं, लेकिन जहीर (Zaheer Iqbal) के साथ सबकुछ तुरंत हो गया. आपको बता दें, 23 जून 2024 को सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल ने शादी कर ली थी. दोनों ने करीब 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी का फैसला किया. हालांकि, डेट के दौरान सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते की भनक किसी को नहीं लग पाई.

Exit mobile version