Site icon SHABD SANCHI

Zaheer ने पत्नी Sonakshi को दिया 2 करोड़ का तोहफा, देखें

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal: अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा अगले सात जन्मों के लिए जहीर इकबाल की हो चुकीं हैं, उन्होंने 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ रजिस्टर मैरिज की। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपनी शादी को बेहद ही सिंपल रखा था, शादी में सिर्फ बेहद ही करीबी लोगों ने शिरकत की थी। सोनाक्षी सिन्हा अब जहीर की बेगम बन चुकीं हैं, वहीं जहीर ने अपनी बेगम को शादी के बाद एक कीमती तोहफा दिया है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी है।

जहीर ने सोनाक्षी सिन्हा को गिफ्ट की 2 करोड़ की कार

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की वेडिंग की फोटोज पूरे इंटरनेट पर वायरल हो रहीं हैं, दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहें हैं और इनकी नई जिंदगी की शुरुआत के लिए प्यार और आशीर्वाद दे रहें हैं। जहां एक तरफ फैंस इस न्यूली वेड्स कपल की तारीफ कर रहें हैं, वहीं दूसरी ओर बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो इन्हें ट्रोल भी कर रहें हैं। इसी बीच खबरें आईं हैं कि सोनाक्षी सिन्हा के पति ने उन्हें बेशकीमती तोहफा दिया है।

जी हां! रिपोर्ट्स के अनुसार जहीर इकबाल ने अपनी पत्नी सोनाक्षी सिन्हा को 2 करोड़ की कार गिफ्ट की है, जिसकी तस्वीर भी सामने आ चुकी है। जहीर ने सोनाक्षी को जो कार गिफ्ट की है वो BMW i7 है। कर सफेद कलर की है, सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर भी वायरल हो रही है। यहां देखें एक झलक – 

7 साल से रिलेशनशिप में थे जहीर और सोनाक्षी 

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक-दूसरे के प्यार में कई सालों से हैं, जी हां! सोनाक्षी सिन्हा और जहीर पिछले 7 सालों से रिलेशनशिप में थे और अब जाकर दोनों ने अपने परिवार के आशीर्वाद के साथ अपने इस रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाया है। सोनाक्षी और जहीर अब अगले सात जन्मों के लिए एक हो चुके हैं।

Exit mobile version